BREAKING NEWS
latest



 

राजगढ़ : अनेक वर्षो के पश्चात संघ को मिला संत सतिया जी म.सा का सानिध्य



  राजगढ़(धार)। स्थानक श्री संघ को अनेक वर्षो के बाद संत सतिया जी म.सा का एक साथ सानिध्य प्राप्त हुआ, जिससे नगर मे पर्युषण पर्व सा माहोल लगने लगा,नगर के श्रावक श्राविका बच्चो ने उत्साह के साथ प्रवचन एवं धर्म चर्चा मे भी बढ चढ़ कर सहभागीता की, सोभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य हेमंत वागरेचा ने बताया की नगर मे अनेक वर्षो के पशचात संत सतियो का एक साथ आगमन हुआ,रोचक वक्ता श्री संदीपमुनि जी म.सा, तपस्वी श्री दिलीपमुनि जी म.सा,आदि ठाणा 6 एवं पुज्य श्री धेर्यप्रभा जी म.सा,पुज्य श्री धर्मलता जी म.सा सहित 13 साधु साध्वी जी म.सा की पावन उपस्थिति श्री संघ को प्राप्त हुई। सभी साधु साध्वी जी भगवंत अलग अलग शहरों से विहार कर नगर मे पधारे।

  समाज के भेरुलाल वागरेचा एवं नरेन्द्र मुणत ने बताया की नगर को साधुजी म.सा ने 4 दिन एवं साध्वीजी म.सा ने 7दिन का सानिध्य प्रदान कर धार नगर मे 5 फ़रवरी बसंत पंचमी को आयोजित दीक्षा मोहत्सव सम्मिलित होने केे लिए धार के लिए विहार किया, विहार क्रम मे संघ के अनेक श्रावको ने भाग लिया।

 संघ के अजीत खाबिया ने बताया की धार नगर मे 5 फ़रवरी को आयोजित दीक्षा मोहत्सव मे भाग लेने के लिए स्थानीय श्री संघ के अनेक श्रावक श्राविका धार जायेगे।

« PREV
NEXT »