BREAKING NEWS
latest


 


एनएसएस ने समझाया-"मास्क लगाओ,कोरोना भगाओ",स्वयंसेवकों ने चलाया रोको टोको अभियान

 





  सीहोर । राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने शहर को कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से सतर्क रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। राज्य एन.एस.एस. पुरस्कार प्राप्तकर्ता उमेश पंसारी के नेतृत्व में शासकीय कन्या महाविद्यालय, चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय एवं महात्मा गांधी महाविद्यालय सीहोर के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने भोपाल नाके से तहसील चौराहे तक बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए शहर को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाकर रखने की हिदायत दी। साथ ही कोतवाली चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। मुख्य बाजार की स्थित सभी दुकानों, होटलों, कोचिंग संस्थानों, सब्जी की दुकानों और चौराहों पर उपस्थित लोगों को रोक कर व टोक कर सख्ती से मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया। मुख्य रूप से वरिष्ठ स्वयंसेवक निहारिका गुप्ता, शिवानी प्रजापति, आशीष, अमित, ओमप्रकाश, अंजलि और उत्तम सहित 30 स्वयंसेवकों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जागरूक किया।




« PREV
NEXT »