BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

सादगी के साथ गुरु सप्तमी महोत्सव मनाया गया

Guru Saptami Mahotsav,Mohankheda distance,Places to visit near Mohankheda,Mohankheda Guru Saptami 2021,Mohankheda Jain Tirth Contact number,Mohankheda News,Mohankheda Tirth room booking,Mohankheda Coimbatore,Mohankheda to Ratlam


  

 राजगढ़ (धार) । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में प.पू. गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के दिव्य आशीष से मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनभद्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री सद्गुणाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री विमलयशाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री तत्वलोचनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में ट्रस्ट मण्डल की उपस्थिति में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की 195 वीं जन्म जयंति एवं 115 वीं पुण्यतिथि सादगी पूर्ण तरीके से म.प्र. शासन द्वारा प्रदत्त कोरोना की गाईड लाईन का पालन करते हुए मनायी गयी ।

गुरु सप्तमी महामहोत्सव अन्तर्गत शत्रुंजयावतार प्रभु श्री आदिनाथ भगवान के अभिषेक, केसर पूजा एवं दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की गुरु प्रतिमा पर अभिषेक व केसर पूजा भीनमाल निवासी श्रीमती बदामी देवी सरेमलजी कपुरचंदजी कोठारी परिवार मुम्बई द्वारा की गयी । रात्रि में 08ः08 पर दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की गुरु सप्तमी महोत्सव की मुख्य आरती देसुरी निवासी श्रीमती पुष्पादेवी गुलाबचंदजी फागणिया हस्ते राजेश भाई द्वारा उतारी गयी ।

गुरु सप्तमी महोत्सव के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते एवं श्री कृष्णमुरारी मोघे पूर्व सांसद का प्रभु श्री आदिनाथ भगवान एवं दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के दर्शनार्थ तीर्थ पर आगमन हुआ । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट की और से सभी पदाधिकारी ट्रस्टीगणों ने अतिथियों का सम्मान किया । कार्यक्रम में सरदारपुर क्षेत्र में विगत कई वर्षो से स्वास्थ सेवाऐं प्रदान करने वाले डॉ. एम. एल. जैन व 150 से अधिक जिन मंदिरों के जिर्णोद्धार करने वाले श्री भूषण भाई का ट्रस्ट की ओर से अभिनन्दन पत्र भेंट कर बहुमान किया गया । इस अवसर पर डॉ. एम. एल. जैन ने गौशाला के मुक पशुओं के लिये दान राशी की घोषणा की । कार्यक्रम में तीर्थ से प्रकाशित होने वाले वार्षिक पंचांग एवं पंच प्रतिक्रमण पुस्तक का विमोचन लाभार्थी व ट्रस्ट के पदाधिकारीयों द्वारा किया गया ।

गुरु गुणानुवाद सभा में निश्रा प्रदान करने वाले समस्त गुरु भगवन्तों, साध्वीवृंदों एवं समाज सेवीयों ने गुरु के प्रति अपने भाव प्रकट किये एवं केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंग कुलस्ते ने भी दादा गुरुदेव के जीवन चरित्र पर विस्तृत प्रकाश डाला । कार्यक्रम में संगीतमय प्रस्तुति के साथ मंच संचालन नरेन्द्र वाणीगोता द्वारा किया गया । तीर्थ के महामंत्री फतेहलाल कोठारी व मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने कोरोना की गाईड लाईन का पालन करवाने में जिन-जिन लोगों व प्रशासन ने जो सहयोग किया उन सभी का आभार माना ।

« PREV
NEXT »