राजगढ़ (धार) । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में प.पू. ज्योतिषाचार्य श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास के आधार स्तम्भ गुरुदेव श्री जयप्रभविजयजी म.सा. की 19 वीं पुण्यतिथि साध्वी श्री तत्वलोचनाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री तत्वदर्शनाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री हर्षवर्धनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ राजगढ़ श्रीसंघ से राजेन्द्र खजांची एवं श्रीमती अंगुरबाला खजांची, तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, वाल्मिकी मेहता, के.सी. जैन, संतोष पिपाड़ा आदि ने मुनिश्री के समाधि स्थल पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनायी ।
श्री सेठ ने कहा कि ज्योतिषाचार्य श्री जयप्रभविजयजी म.सा. ने श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाई ।