राजगढ़ (धार) नगर में चाइना पतंग का मांझा (धागा) धड़ल्ले से बिक रहा हैं, जिससे पतंग बाज चंद खुशी के लिए मूक पक्षियों के लिए मुसीबत बन रही है।
नगर के राजेंद्र कॉलोनी में रहने वाले प्रहलाद वैष्णव के निवास पर एक पेड़ से चाइना के मांझा (धागा) में एक कबूतर बुरी तरह फस गया , उसे देख प्रहलाद वैष्णव के मकान की तीसरी मंजिल पर कबूतर को निकालने पत्रकार सुनील बाफना, वैष्णव पहुचे ।
धागे में उलझे कबूतर को बाफना ने उठाया ,वैष्णव ने कैची से धागा काटने के बाद नीचे उतारा कुछ देर तक तड़पकर कबूतर ने प्राण त्याग दिए।
शासन के द्वारा प्राणघातक मांझे पर प्रतिबंध के बावजूद भी धड़ल्ले से बेचे जा रहे है। कई बार मार्ग से गुजरने वाले बाइक सवार भी इन धागों में उलझे है। साथ मांझे से पतंग उड़ाने वाले बच्चों की जान भी जा सकती है। पालको को भी सोचना चाहिए कि अपने बच्चे को चायना के धागे का बच्चों को उपयोग करने से रोके, ताकि आगामी मकर संक्रांति को बड़ी हानी को रोका जा सकता है।
प्रशासन से निवेदन है कि चायना के माँझे का विक्रय करने वाले व्यापारियों पर सख्त कार्यवाही करे।
इस मामले में बाफना ने सरदारपुर एस. डी .एम. बी. एस. कलेश को अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की है।