राजगढ़ (धार)। नगर में हाइवे पर बन रहे आदर्श रोड़ के कारण राजगढ़ बस स्टैण्ड बन्द किया गया था। कई समय से बसे बस स्टैण्ड पर नही आ रही थी जिस कारण यात्रियों सहित व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा था।
भाजपा नेता पूर्व पार्षद निलेश सोनी ने बताया कि इस सम्बंध में मंन्त्री श्री राजवर्धनसिहजी दत्तीगांव को व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने समस्या से अवगत करवाया था।
मंन्त्री श्री दत्तीगांवजी ने एसडीएम श्री बीएस कलेश को समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया था एवं अन्य सुगम वैकल्पिक मार्ग से बस स्टैंड पर आवागमन प्रारम्भ करने के साथ ही आदर्श रोड़ का सुव्यवस्थित व शीघ्र निर्माण कार्य हो ऐसी व्यवस्था के लिए कहाँ था।मंन्त्री श्री दत्तीगांवजी श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में सम्मिलित होने के दौरान क्षेत्र के प्रवास पर थे। व्यापारीगण ने समस्या से अवगत करवाया था।
जिस पर माननीय एसडीएम श्री बीएस कलेश ने नगर परिषद राजगढ़ में व्यापारी एसोसिशन व अध्यक्ष सहित मीटिंग कर बस स्टैण्ड प्रारम्भ करने की घोषणा की है।
व्यापारी एसोसिएशन के निलेश सोनी,दिलीप फरबदा,गौरव सराफ,सुरेन्द्र सोनी,प्रफुल रावल,सोंनिक सराफ,आजाद फरबदा,प्रकाश कुमावत,अमीर बोहरा,आबुली बोहरा,हेमन्त वागरेचा विशाल सोनी सहित बस स्टैण्ड व नगर के व्यापारी आमजन ने मंन्त्री श्री दत्तीगांवजी व एसडीएम महोदय व प्रशासन का आभार माना है।