राजगढ़(धार)। फर्जी पत्रकारों पर अंकुश व पत्रकारों के हितों एवं आगामी प्रेस क्लब राजगढ़ के कार्यो को लेकर नगर परिषद स्थित सभाकक्ष में प्रेस क्लब की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संरक्षक अशोक भंडारी तथा गोपाल सोनी, अध्यक्ष सुनिल बाफना व सचिव शैलेंद्र पँवार मंचासीन थे। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को प्रवक्ता रमेश प्रजापति ने रखी। जिसके बाद उपस्थित पत्रकारों से सुझाव लिये गये। बैठक में सर्व सहमति से आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार व संरक्षक अशोक भंडारी व गोपाल सोनी ने बताया पत्रकार समाज का दर्पण होता है हमने कोरोना काल को देखा है ऐसे में इस ओर ध्यान देते हुए राजगढ़ के सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर से लेकर तमाम सुविधाओं यहां हो इस ओर सभी पत्रकार फोकस करे। साथ ही आगामी किसी भी आयोजन में पौधे स्वागत के लिये दी जाए और पर्यावरण संरक्षण की ओर भी ध्यान दिया जाए यह उक्त बात कही।
प्रेस क्लब करेगा फर्जी रूप से प्रेस लिखे वाहनों पर कार्रवाई की मांग - प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील बाफना ने बताया कि बैठक में प्रेस क्लब के सभी सदस्यों की सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि फर्जी रूप से प्रेस लिखे हुए वाहनों की जांच कर उन पर कार्रवाई की जाए। इसको लेकर जल्द ही प्रेस क्लब सरदारपुर एसडीओपी तथा राजगढ़ थाना प्रभारी को आवेदन देगा।
जिला कलेक्टर से जल्द मिलेगा प्रेस क्लब- प्रेस क्लब सचिव शैलेन्द्र पँवार ने बताया कि पत्रकारों से संबधित अनेक विषयों पर चर्चा करने के लिये प्रेस क्लब राजगढ़ जल्द जिला कलेक्टर से मुलाकात करेगा इसको लेकर प्रेस क्लब के सभी सदस्यों की सहमती बनी है। साथ ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी से भी चर्चा करेगा जिसमे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पर शिशु रोग विशेषज्ञ एवं महिला रोग विशेषज्ञ की सेवा सप्ताह में दो दिन मिले।
बैठक में प्रेस क्लब उपाध्यक्ष अजय राजावत, दीपक जैन, कोषाध्यक्ष दीपक पावेचा, सहकोषाध्यक्ष विक्रम चावड़ा, रमेश राजपुत, युवराज सिंह पंवार, सत्येंद्र चौहान, अभिषेक राठौर, सुंदर सिंह आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रेस क्लब के अक्षय भंडारी ने दी।