बड़ी खबर: भारत सरकार ने कल से पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये की कमी करने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है... वही वित्त मंत्रालय ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए राज्यों से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का भी आग्रह किया गया है। उधर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने सोशल मीडिया पर लिखकर कहा की
अरे ये 10 रुपए - 5 रुपए, 03 नवम्बर 2021 इनका जोड़ घटाओ करो कहीं न कहीं तो 56 हो रहा होगा। ऐसे में अब मोदी का 56 इंच के सीने के साथ यह चर्चा शुरू होम गई है।
अरे ये 10 रुपए - 5 रुपए, 03 नवम्बर 2021
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) November 3, 2021
इनका जोड़ घटाओ करो कहीं न कहीं तो 56 हो रहा होगा 🧐