राजगढ (धार)। मालव केसरी श्री सोभाग्यमलजी म.सा के सुशिष्य प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय ने म.प्र. के अनेक श्री संघो की अति आग्रह भरी विनती को स्वीकार करते हुए साधु मर्यादा का आगार रखते हुए वर्ष 2022 मे म.प्र. मे पधारने की स्वीकृति प्रदान करी !
गुरु सोभाग्य प्रकाश भक्त मंडल म.प्र. के सदस्य हेमंत वागरेचा ने बताया की प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा विगत अनेक वर्षो से महाराष्ट्र मे विचरण कर रहे है, म.प्र.स्थानकवासी समाज के अनेक श्री संघ विगत अनेक वर्षो से पुज्य श्री के म.प्र. मे आगमन की प्रतीक्षा कर रहे है, गुरु सोभाग्य प्रकाश भक्त मंडल म.प्र. के आव्हान पर दिनाक 16-10 रविवार को म.प्र. के इन्दोर,रतलाम,खाचरोद,उज्जैन,नागदा,झाबुआ,कल्याणपुरा,ताल,राजगढ,बदनावर,करही आदि अनेक नगरो के श्री संघो के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने नासिक रोड महाराष्ट्र पहुंच कर प्रवर्तक श्री आदि ठाणा से म.प्र. एवं मालवा मे पदार्पण की पुरजोर विनती पुज्य श्री के समक्ष रखी, साथ ही पुज्य प्रवर्तक श्री के सानिध्य मे 4 मुमुक्ष आत्माओ की दीक्षा एवं वर्ष 2022 के चातुर्मास के लिए इन्दोर, खाचरोद,रतलाम आदि संघ ने विनती रखी, प्रवर्तक श्री ने श्री संघो की पुरजोर विनती को सहजता से स्वीकार करते हुए म.प्र. मे आगमन की स्वीकृति प्रदान की, जिससे सभी श्री संघ मे हर्ष का वातावरण निर्मित हो गया, वहां उपस्थित सभी लोगो ने प्रवर्तक श्री की जयकार करते हुए प्रवर्तक श्री प्रति कृतज्ञता व्यक्त करी, प्रवर्तक श्री के द्वारा दीक्षा एवं चातुर्मास की स्वीकृति म.प्र. मे आने के बाद प्रदान करने की घोषणा की गई!