झाबुआ । गुरु समर्पण चातुर्मास समिति के अंतर्गत परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराजा साहेब के शिष्य परम पूज्य मालवरत्न ओजस्वी वक्ता मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी महाराज साहेब मुनि श्री जीतचंद्र विजयजी म.सा.की निश्रा में तपस्या की झड़ी लगी हुई है। यशस्वी शासन प्रभावना से युक्त चातुर्मास आगे बढ़ रहा है। श्री पर्युषण महापर्व के बाद तीन दिवसीय महोत्सव का समापन हुआ। उसके पश्चात 15 तारीख बुधवार को कु.प्रिया राजेंद्रजी राठौड़ के 21 उपवास के अवसर पर चौविसी का भव्य आयोजन रात्रि में 8:00 बजे निज निवास लक्ष्मीबाई मार्ग पर रखा गया है। 16 तारीख गुरुवार को तप अनुमोदना का भव्य वरघोड़ा प्रातः 8:30 बजे से राठौड़ जी के निज निवासी से शुरू होगा। विभिन्न मार्गो से होता हुआ चल समारोह बावन जिनालय मंदिर पहुंचेगा वहां शासनमाता पूजन प्रभु वंदन गुरु वंदन एवं प्रातः 10:00 बजे धर्मसभा एवं प्रवचन आयोजन पश्चात तपस्वी का पारणा होगा एवं सकल श्री संघ का स्वामीवात्सल्य भी राजेंद्रजी राठौड़ झाबुआ द्वारा आयोजित किया गया है। स्मरण हो कु. दिशा जितेंद्र कांठी के 21 उपवास एवं श्रीमती उषा किरण कोठारी, श्रीमती मोनिका कोठारी को 14 उपवास की तपस्या पूर्ण होकर आगे बढ़ने की भावना है। इसी कड़ी में 19 तारीख को जावरा श्री संघ का आगमन होगा । 20 तारीख को ऋषभदेव बावन जिनालय से महावीर बाग तक चैत्य परिपाटी का भव्य आयोजन रखा गया है । प्रभु दर्शन धर्मसभा प्रतिष्ठा महोत्सव की घोषणा एवं अन्य आयोजन होंगे । चैत्य परिपाटी आयोजन श्रीमती सपना जयेश संघवी के मासक्षमण तप की पूर्णाहुति अनुमोदना में हस्तीमल जी संघवी झाबुआ द्वारा किया जा रहा है। विशिष्ट भावना के साथ धर्मचंदजी मेहता झाबुआ एवं शरदजी पगारिया बदनावर ने लोच करा कर कर्म निर्जरा करने का प्रयास किया है। प्रतिदिन 6:30 बजे भक्तामर, गुरु चालीसा का मंगल पाठ 9:30 बजे प्रवचन व रात्रि में 7:00 बजे प्रतिक्रमण आदि अनुष्ठान चल रहे हैं।
Most Reading
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
मनोरंजन । सोशल मीडिया पर हिंदी फिल्मों के प्रतिष्ठित अभिनेता गोवर्धन असरानी को लेकर मंगलवार को एक अचानक अफवाह फैल गई, जिसमें उनके निधन क...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...


