BREAKING NEWS
latest

राजगढ़: सनातन धर्म के 13 मन्दिरो में एकसाथ भागवत कथा,शुभ मुहूर्त में भागवत जी स्थापना व पूजन हुआ

Bhagvat Katha (Bhagwat Katha),


 राजगढ़ (धार)।  राजगढ़ में 1987 से अनवरत श्री चारभुजा युवा मंच के तत्वावधान में चली आ रही सनातन धर्म के 13 मन्दिरो में एकसाथ भागवत कथा का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगा। इस बार राजगढ़ नगर के प्रमुख 13  मन्दिरो में भागवत धर्म गंगा आयोजन सोमवार से शुरू हो गया । आज 13 मन्दिरो में  शुभ मुहूर्त में भागवत जी स्थापना व पूजन हुआ।

   जिसके अंतर्गत 17 सितंबर शुक्रवार को भगवान का जन्म उत्सव दोपहर 3 बजे मनाया जाएगा तथा 17 सितंबर को डोल ग्यारस का आयोजन भी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगा।। कोरोना काल को देखते हुए इस वर्ष भी जन्म जुलूस और भागवत समापन धर्म यात्रा नहीं निकलेगी। सभी मंदिरों में भागवत कथा के अंतर्गत कोरोना गाइडलाइन का व शासन के निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा। समस्त जानकारी श्री चारभुजा युवा मंच द्वारा दी गई।

 इन मन्दिरो में कल होगा वाचन: 1.माताजी मंदिर पर श्री पुरुषोत्तम जी भारद्वाज 2.शंकर मंदिर मालीपुरा पवन जी शर्मा राजगढ़ वाले 3.देववंशीय मालवीय लोहार समाज मैं प्रवीण जी शर्मा 4.श्री चारभुजा मंदिर श्री मधुसूदन जी शर्मा देवपुर राजस्थान वाले 5.श्री आई माता मंदिर दलपुरा में श्री प्रकाश जी शर्मा सोनगढ़ वाले 6.श्री राधा कृष्ण गवली समाज मंदिर मैं श्री लखन जी शर्मा राजगढ़ 7.श्री शेष साईं राजपूत समाज मंदिर पर श्री कृष्ण कांत शर्मा छड़ावाद वाले 8. शेषनाग महादेव मंदिर मंडी मैं श्री अखिलेश जी कजरौटा वाले 9.श्री बाबा रामदेव चारण समाज मंदिर पर श्री पवन जी शर्मा तिरला वाले 10.श्री राम सेन समाज मंदिर में श्री महेश जी शर्मा राजोद वाले 11.श्री सरकारी मंदिर में श्री सुनील जी शास्त्री भानगढ़ वाले 12.श्री राम मंदिर दलपुरा में श्री विनोद जी शर्मा बड़वासा वाले 13.श्री लालबाई फूलबाई माता मंदिर मैं चंद्र प्रकाश जी दवे लाबरिया वाले भागवत कथा का वाचन करेंगे।



« PREV
NEXT »