BREAKING NEWS
latest

आचार्य ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के महापुण्योत्सव का छठवां दिन,प्रभु अभिषेक,श्री 108 पार्श्वनाथ महापूजन,आंगी-भक्ति हुई,श्री राजेन्द्रसूरि चिकित्सालय में चार दिवसीय नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर



 राजगढ़ (धार) । महापुण्योत्सव के छठवें दिन गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री वैराग्ययशविजयजी म.सा. ने कहा कि टेंशन वाले व्यक्ति को कभी भी मावा, मिठाई और पांच पकवान खाने में कभी अच्छा नहीं लगता है । हम जीवन भर धन-धन करते रहते है और अंत में हमारी मृत्यु होते ही लोग नाम के पीछे निधन शब्द का उपयोग करने लग जाते है । गुरु हमारी मुर्छा हटाते है जीवन में समर्पण की जरुरत होती है । हमारी दिनचर्या कैसी है, इसका विचार हमको ही करना पड़ेगा । जीवन का मनोमंथन करें मनोरंजन में समय बर्बाद नहीं करें । मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. ने कहा कि परमात्मा को पुरी श्रद्धा भक्ति के साथ किया गया एक नमन व्यक्ति की आत्मा के कल्याण के लिये समर्थ है । हमने प्रभु के समक्ष ह्रदय के साथ नमन कर लिया तो हमारी आत्मा का कल्याण निश्चित है । प्रवचन के दौरान सामुहिक सामायिक का आयोजन भायंदर निवासी श्री मनीषकुमार मणियार की और से रखा गया ।







महापुण्योत्सव के पावन अवसर पर श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी द्वारा संचालित श्री राजेन्द्रसूरि चिकित्सालय में गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की याद में गुरुवार से 19 सितम्बर तक चार दिवसीय नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भव्य आयोजन किया गया है । शिविर का लाभ श्रीमती यशोदाबेन रेवाचंदजी वाणीगोता एवं श्री पारसमल गादिया राजगढ़ द्वारा लिया गया । शिविर के प्रथम दिन मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. की निश्रा में ट्रस्टी श्री प्रकाश सेजलमणी एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री पंकज जैन की उपस्थिति में दादा गुरुदेव चित्र पर पारसमल गादिया ने माल्यार्पण कर शिविर का शुभारम्भ किया । शिविर में 16 सितम्बर को डॉ. अनिल पाटीदार, डॉ. रंजित अग्रवाल, 17 सितम्बर को डॉ. प्रणयसिंह, 19 सितम्बर डॉ. आशा पवैया अपनी सेवाऐं प्रदान करेगें साथ ही इनके सहयोग में डॉ. दीप्ती जैन, डॉ. एस. खान, नेत्र सहायक ममता पाराशर एवं स्टाफ सहयोग करेगें ।







  दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का महापुण्योत्सव 11 से 18 सितम्बर तक श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के तत्वाधान में मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज वैराग्ययशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री सद्गुणाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा., साध्वी श्री विमलयशाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में चल रहा है ।

   पुण्योत्सव के अवसर पर जिन मंदिर में प्रातः प्रभुजी एवं दादा गुरुदेव के अभिषेक, प्रभु श्री 108 पार्श्वनाथ महापूजन एवं अंगरचना का लाभ श्रीमती बदामीकंवर सोहनराजजी बोहरा परिवार से रमेशराज, पुष्पराज, दिनेशराज बोहरा परिवार द्वारा लिया गया । रात्रि भक्ति भावना का लाभ श्री मंजुलादेवी ललितकुमारजी जैन सियाणा द्वारा लिया गया । जिन मंदिर, गुरु समाधि मंदिर एवं आचार्य ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के समाधि स्थल पर विद्युत सज्जा की गयी है ।

« PREV
NEXT »