राजगढ़(धार)। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वाचनालय क्षतिग्रस्त के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा (Deendayal Upadhyay Vachanalaya) भी धुलमय दिखाई देता है।
गौरतलब है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को मनाया जाता है,वही देश में गरीबों के उत्थान में तमाम अंत्योदय योजनाएं चल रही हैं। लेकिन राजगढ़ का पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वाचनालय की हालात देखकर लगता है नगर परिषद राजगढ़ किस प्रकार से कार्य कर रही है एक ओर वाचनालय क्षतिग्रस्त स्थिति में दिख रहा है वही धूल मिट्टी से दिख रहा है,वही पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुरानी पुष्पमाला दिखाई दे रही है। और प्रतिमा धुलमय हो रही है।
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वाचनालय धुलमय दूसरी ओर कांग्रेस की नगर परिषद है, दूसरी वह भाजपा जहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक थे. साल 1951 में उन्होंने भारतीय जनसंघ की नींव रखी थी.भाजपा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय को अपना मार्गदर्शक भी मानती है लेकिन राजगढ़ नगर भाजपा इस ओर ध्यान देना चाहिए।