BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

अयोध्या टैलेंट हंट आयोजन में दिखेंगे कुछ बड़े स्टार : Iamrealmohsin aka mohsin khan ,Rohitash Gour , Shushant Pujari,Zubair Hashmi....



  अयोध्या: अयोध्या टैलेंट हंट का आयोजन जनपद में 19 सितंबर को गवर्नमंट आईटीआई में होगा। डांसिंग के साथ मॉडलिंग, एक्टिंग, सिंगिंग आदि के लिए प्रतिभा की खोज का काम हंट की ओर से और साथ में टीवी पर टेलीकास्ट होगा। इस शो में कोई भी उम्र बदित नहीं है। आयोजक प्रफुल साहू सीईओ प्रेडेंट प्राइवेट लिमिटड ने बताया कि इस शो में ग्रैंड फाइनल में भाभी जी घर पर है के तिवारी जी अभिनेता रोहिताश गौर मुख्य अतिथि,  डांसिंग को जज करने एबीसीडी १,२,३ के अभिनेता सुशांत पुजारी ,सिंगिंग को जज करने सा रे गा मा पा के ज़ुबैर हाशमी,एमटीवी के फ्रेम कुलदीप शर्मा,सेमी फाइनल में डांसिंग को जज करने रेमो डिसूज़ा के करीब ऋषि अरोरा ,मॉडलिंग को ओशी साहू जज करेंगी और साथ ही उन्होंने बताया कि सत्यमेव जयते २ को कास्ट कर रहे अभिनेता मोसिन खान जो कि इसी अयोध्या टैलेंट हंट से निकले है और इस शो में हमरे साथ जुड़ कर लोगो का मार्गदर्शन भी करेंगे। आयोजक ने बताया कि ऑडिशन का समय सुबह ९ से सायं ५ तक हैं |

« PREV
NEXT »