अयोध्या: अयोध्या टैलेंट हंट का आयोजन जनपद में 19 सितंबर को गवर्नमंट आईटीआई में होगा। डांसिंग के साथ मॉडलिंग, एक्टिंग, सिंगिंग आदि के लिए प्रतिभा की खोज का काम हंट की ओर से और साथ में टीवी पर टेलीकास्ट होगा। इस शो में कोई भी उम्र बदित नहीं है। आयोजक प्रफुल साहू सीईओ प्रेडेंट प्राइवेट लिमिटड ने बताया कि इस शो में ग्रैंड फाइनल में भाभी जी घर पर है के तिवारी जी अभिनेता रोहिताश गौर मुख्य अतिथि, डांसिंग को जज करने एबीसीडी १,२,३ के अभिनेता सुशांत पुजारी ,सिंगिंग को जज करने सा रे गा मा पा के ज़ुबैर हाशमी,एमटीवी के फ्रेम कुलदीप शर्मा,सेमी फाइनल में डांसिंग को जज करने रेमो डिसूज़ा के करीब ऋषि अरोरा ,मॉडलिंग को ओशी साहू जज करेंगी और साथ ही उन्होंने बताया कि सत्यमेव जयते २ को कास्ट कर रहे अभिनेता मोसिन खान जो कि इसी अयोध्या टैलेंट हंट से निकले है और इस शो में हमरे साथ जुड़ कर लोगो का मार्गदर्शन भी करेंगे। आयोजक ने बताया कि ऑडिशन का समय सुबह ९ से सायं ५ तक हैं |
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
मनोरंजन । सोशल मीडिया पर हिंदी फिल्मों के प्रतिष्ठित अभिनेता गोवर्धन असरानी को लेकर मंगलवार को एक अचानक अफवाह फैल गई, जिसमें उनके निधन क...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...