राजगढ़(धार)। नगर के अंतराष्ट्रीय कलाकार राहुल व्यास ने 108 माटी के गणेश जी का निर्माण करेंगे नी:शुल्क वितरण । दिनांक 7 सितम्बर को हुआ पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में गुरुदेव पुरुषोत्तम भारद्वाज, सत्यपाल जाट, रामसिंह हटिला, योगाचार्य कमलेश सोनी, निलेश सोनी तथा समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे । सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । अंतराष्ट्रीय कलाकार ने समस्त अतिथियों का सम्मान किया तथा गुरुदेव ने अंतराष्ट्रीय कलाकार राहुल व्यास को तथा पूरे परिवार को बधाई दी ।
पांच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर के ज्योतिषाचार्य पुरुषोत्तम भारद्वाज ने मिट्टी के गणेश का महत्व बताया । उन्होंने कहा मानव धर्म मिला है तो अपनेे लिये ही नही जीना है,तो प्रकृति भी दूषित नहीं होना चाहिए,छोटे छोटे कार्याे से प्रदूषित हो जाती है ओर छोटे छोटे कार्याे से ही प्रदुषण मुक्त हो जाती है,जो पहल कलाकार राहुल व्यास ने कि है यह सराहनीय है,क्योकी हमें ऐसे कार्याे को करने के लिये ऐसे कर्म,आदत बनाएगें तभी यह कार्य सफल हो पाएगा। कोई भी मानव हो वह आयु से नही विचारों से भी बड़ा होना चाहिए। पार्थिव प्रतिमाए है,हाथ से निमार्ण कर विसर्जन किया जाता है। आगे 10 दिन गणेश चर्तुथी आ रही है,इनकी सेवा में सब लग जाएगें घर-घर बच्चों में भी उमंग रहती है यह धार्मिक वातावरण,यही संस्कार उनकी रुचि को शु़़द्ध करते है। साथ ही जो समय गया है हमारे परिवार में बहुत बड़े गड्ढ़े हो चुके है,जिसे भरा नहीं जा सकता है,ओर कारण रहा है कि हम वातावरण के प्रति लापरवाह हो गए इसलियें लापरवाही ओर समझदारी नही होने से कार्य शुभ नही होता है। इसी प्रकार से पीओपी की प्रतिमाएं अच्छी तो है लेकिन वह 10 की सेवा के बाद जब विसर्जन करते है, जो दृश्य दिखता है उससे मन दुखी होता है। यह प्रतिमा मिट्टी,गोबर व कंडे की राख से बनी है। यह प्ररेणा है,ऐसे कार्यो को करना चाहिए ओर हम करतें है तो ऐसी विभूतियों का उत्साह बढ़ता है। इस प्रतिमा में एक बीज भी है,आजकल प्रशासन द्वारा गड्ढ़ें किया जाता है,जहा पर प्रतिमा विसर्जन होता है,आप गमले को ही गड्ढ़ा मान कर वही विधिवत् विसर्जन करे ताकि वही आप प्रतिदिन गमले में ही जल चढ़ाएगें तो आर्शीवाद स्वरुप एक पौधा उगेगा क्योकीं प्रतिमा में बीज भी लगाया। राहुल व्यास ने बीज का रोपण किया है।
राहुल व्यास ने सबका श्रेय अपने माता-पिता चेतना व्यास तथा प्रहलाद व्यास एवं धर्मपत्नी परिधि व्यास को दिया तथा बताया कि कलाग्रह आर्ट क्लास के बच्चों का भी सहयोग भरपूर रहा । अंतराष्ट्रीय कलाकार कई अवार्ड जीत चुके है जिसमें गोल्ड मेडल भी सम्मिलित है ।