राजगढ़(धार)। राजगढ़ में श्रावण मास के अंतिम सोमवार चंद्रमौलेश्वर महादेव बाबा की शाही सवारी निकली नगर भ्रमण पर ,भक्तों ने घर घर से किया दर्शन पूजन और जगह जगह सवारी का स्वागत हुआ।
सावन के अंतिम सोमवार को प्रजा का हाल जानने के लिये चंद्रमौलेश्वर महादेव बाबा की सवारी शाम को राजगढ़ के तीन बत्ती चौराहे पर स्थित श्री राम सरकारी मन्दिर से राजगढ़ नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकली। सवारी में बैंड बाजो पर शिव भजनों प्रस्तुति दी गई,साथ शिव डोला में शिवभक्त बोल बम,भोले शंभु भोलेनाथ के जय कारे लगा रहे थे। जगह जगह सवारी का आत्मीय स्वागत सत्कार किया। पुनः चंद्रमौलेश्वर महादेव बाबा की सवारी श्री राम मंदिर पहुँची।