BREAKING NEWS
latest

श्री जैन श्वेताम्बर मालव महासंघ और नवरत्न परिवार द्वारा,जिनालय शुद्धिकरण हेतु सामग्री किट वितरित,29 अगस्त को होगा जिनालय शुद्धिकरण कार्यक्रम

Jinalaya Shuddhikaran,जिनालय शुद्धिकरण,जैन मंदिर,जिन मन्दिर,श्री जैन श्वेताम्बर मालव महासंघ और नवरत्न परिवार


 नागदा(उज्जैन) - समस्त जैन समाज की आस्था, उर्जा और एकता के केन्द्र, जन-जन के लाड़ले, मालवा नंदन, परमपूज्य आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरिश्वरजी महाराजा के कृपापात्र शिष्य युवाचार्य विश्वरत्न सागर सूरिश्वरजी महाराज साहेब की निश्रा में चल रहे जिनालय शुद्धिकरण (Jinalaya Shuddhikaran) के लिये कीट वितरण कार्यक्रम में देश के बारह सौ (1200) जिन मन्दिरों में श्री जैन श्वेताम्बर मालव महासंघ और नवरत्न परिवार द्वारा शुद्धिकरण की कीट पहुँचा देने से सम्पूर्ण जैन समाज में दिनांक 29 अगस्त रविवार को हो रहे शुद्विकरण कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह है।


 उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के महामंत्रीद्वय राजेश मानव नीमच एवं अभय चोपड़ा नागदा द्वारा बतलाया गया कि श्वेताम्बर मंदिरमार्गी समुदाय को एक सूत्र में जोड़कर संगठित करने में जिनालय शुद्धिकरण एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके लिये लगभग बारह सौ शुद्धिकरण सामग्री से भरी किट तैयार कर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा सभी जिनालयों में जाकर सामग्री पहुंचाई गई।


  मालवा सहित कई स्थानों पर राजा सम्प्रतिकालीन प्रतिमा है। जिनका ऐतिहासिक महत्व है, ऐसे जिनालयों की सुरक्षा और संरक्षण तथा स्वच्छता रखना जैन समाज का दायित्व है और इसी को पूरा करने के लिये महासंघ एवं नवरत्न परिवार द्वारा जिनालय शुद्धिकरण अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही साल भर में जो जाने-अनजाने जिनालय में आशाधना होती है, उसके लिये भी क्षमायाचना करने का अवसर है, कहते है कि निकाचित कर्मो को क्षय करने का भी अभूतपूर्व अवसर है जिसमें सभी को आवश्यक रूप से भाग लेना चाहिए। जिनालय शुद्धिकरण में हिस्सा लेने से अनंत कर्मों का शय होता है । महासंघ एवं नवरत्न परिवार द्वारा जिनालय शुद्धिकरण हेतु सम्पूर्ण मालवा, मेवाड़ एवं वागड़ में सामग्री वितरित करने का कार्यक्रम चलाया गया है।


 जिनालय शुद्धिकरण के इस वर्ष के मुख्य लाभार्थी श्री तेजराज जी कोठारी, चैनई है। मालवा महासंघ के अध्यक्ष दिलसुखराज कटारिया, कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल ऑचलिया के मार्गदर्शन में मालवा, मेवाड़ एवं वागड़ में बहुमानपूर्वक सामग्री वितरण में मालवा महासंघ के महासचिव राजेश मानव, अभय चोपड़ा, पवन सुराणा, संजय जैन पावटी, सुनील फरवदा एवं नवरत्न परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रितेश जैन, प्रदेश अध्यक्ष रखब बिजावत, राजस्थान अध्यक्ष अमित भैरविया, वागड़ अध्यक्ष सुबोध सरैया एवं सभी ज़िलों के प्रभारी व बन्टू बाफना, सुरेश पोरवाल, वीरेन्द्र लोढ़ा, प्रवीण भामावत सहित श्रद्धालुओं की सहभागिता महत्वपूर्ण रही।



« PREV
NEXT »