राजगढ़(धार)। मालव केसरी श्री सोभागयमल जी म.सा के सुशिष्य दिवाकर श्रमणसंघ प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय से ईस वर्ष के चातुर्मास के पशचात म.प्र. ओर मालवा मे पधारने ओर आगामी वर्ष के चातुर्मास की विनती करने के लिए म.प्र. स्थानकवासी समाज के अनेक श्री संघ के प्रतिनिधि मंडल नासिक रोड महाराष्ट्र जायेगे।
गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल म.प्र. प्रांत के सदस्य हेमंत वागरेचा ने बताया की प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय ईस वर्ष चातुर्मास हेतु नासिक रोड महाराष्ट्र विराजित है, प्रवर्तक श्री विगत अनेक वर्षो से महाराष्ट्र मे विचरण कर रहे है, विगत 2-3वर्षो से गुजरात,राजस्थान,कर्नाटक, आदि अनेक प्रांत के स्थानकवासी श्री संघ प्रवर्तक श्री से अपने अपने प्रांत मे पधारने की विनती महाराष्ट्र मे जा कर रहे है, म.प्र. ओर मालवा मे आगमन के लिए भी अनेक श्री संघ वर्षो से प्रतीक्षा कर रहे है, साथ ही प्रवर्तक श्री की निश्रा मे अनेक मुमुक्ष आत्मा दीक्षा लेने के आतुर हो रही है,आगमी वर्षो मे चातुर्मास के लिए रतलाम, जावरा,खाचरोद,नागदा(धार), इंदोर आदि अनेक नगरो के श्री संघ पुज्य श्री के मुख से अपने नगर मे चातुर्मास की घोषणा का इंतजार कर रहे है, वागरेचा ने बताया की राजगढ श्री संघ से भी पिन्टु वागरेचा के नेतृत्व मे युवा सदस्यगण प्रवर्तक श्री से चातुर्मास के पश्चात म.प्र. ओर मालवा मे शीघ्र आगमन की विनती करने के लिए नासिक रोड महाराष्ट्र जायेगे!