बदनावर(धार)। वसुंधरा हरियाली की और बढ़ते कदम, ऑक्सीजन कमी को दूर करने में अहम भूमिका निभाने वाले पेड़ पौधों को लेकर शासन.प्रशासन हुआ।सजग,मुख्यमंत्री की अंकुर योजना को व्यापक रूप से जमीन पर उतारकर उसे मूर्त रूप देने के लिए नगर परिषद बदनावर के द्वारा 29 जुलाई गुरुवार को नगर के फिल्टर प्लांट से लगी हुई भूमि पर 250 से अधिक नीम के पौधों को रोपण किया गया।
नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नीम के पेड़ों को लगाया गया। अंकुर योजना के तहत नगर परिषद द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री मनोज सोमानी सांसद प्रतिनिधि शिवराम रघुवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता शेखर यादव, पूर्व नं.पा उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह पंवार, पंकज ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार पुर्षोत्तम शर्मा, चित्रंजन राठौर, न.पा ईजि. सारंग पोराणिक,श्रीमति आराधना डामोर, अशोक शर्मा, कांतिलाल शर्मा, मनमोहन राठौड, कमलेश पाटीदार, भरत उटवाल एंव निकाय कर्मचारी उपस्थित थे। सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा नीम के पौधारोपण किया गया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जितेन्द्र भण्डारी ने बताया की अंकुर योजना के तहत नगर परिषद अब लगातार पौधारोपण करेगी व उनको रख रखाव के साथ ही उनका विधिवत संचालन ,संधारण किया जाएगा। उक्त अभियान अब नगर में लगातार चलाया जाएगा। वर्तमान में फिल्टर प्लांट के समीप एक टेकरी नुमा जगह पर पौधा रोपण किया गया है आज नगर परिषद बदनावर के द्वारा नगर के वरिष्ठजनो व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में करीब दो सौ पचास नीम के पौधे रोपे गए है। आम लोगो मे वसुंधरा हरियाली के प्रति जागरूकता हेतु लगातार प्रयास किये जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें