राजगढ़(धार)। हिन्दू जागरण मंच राजगढ़ द्वारा नया बस स्टैंड गांधी प्रतिमा के सामने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक की जयंती के अवसर पर पूजन कर माल्यापर्ण किया गया
इस अवसर कीर्ति भंडारी,गोपाल सोनी,अंतिम ठाकुर,पंकज जैन,जितेंद्र बागड़िया,नितिन पांडे,अजय चौहान,रोहित गोयल, सुजीत ठाकुर,दीपक पटेल,अमित भंडारी,मांगीलाल डामर,वरहद पांडे सहित अनेक लोग माल्यार्पण आयोजन में शामिल हुए।