BREAKING NEWS
latest

श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में नागदा श्रीसंघ ने चातुर्मास की विनंती की,जावरा श्रीसंघ ने क्रियोद्धार दिवस पर मुनि भगवन्तों एवं साध्वीवृंद को पधारने की विनंती की....




  राजगढ़ (धार) म.प्र. । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में आज रविवार को मुनिभगवन्तों एवं साध्वीवृन्दों के अगामी चातुर्मास हेतु नागदा श्रीसंघ ने विनंती की साथ ही जावरा श्रीसंघ ने क्रियोद्धार दिवस पर त्रिस्तुतिक परम्परा के श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर विराजित समस्त मुनिभगवन्तों एवं साध्वीवृंदों को जावरा कार्यक्रम में अपनी निश्रा प्रदान करने हेतु विनंती की ।
 
  श्री मोहनखेड़ा ट्रस्टमण्डल एवं मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री वैराग्ययशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनभद्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री सद्गुणाश्री जी म.सा. व साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. आदि ठाणा को जावरा श्रीसंघ ने गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के गुणों का गुणानुवाद करते हुये भावांजलि पत्र श्रीसंघ अध्यक्ष श्री अशोक लुक्कड़, कमल नाहटा, देवेन्द्र मुणत, मदनसिंह चोरड़ीया, विनोद वरमेचा, अनिल चोपड़ा आदि ने अर्पित किया ।

  तत्पश्चात् नागदा श्रीसंघ की ओर से चातुर्मास समिति अध्यक्ष रितेश नागदा सचिव राजेश गेलड़ा श्रीसंघ अध्यक्ष हेमन्त कांकरिया सविच मनीष ओरा, सुनिल कोठारी, सुरेन्द्र कांकरिया, धनसुख गेलड़ा, भंवरलाल बोहरा, नरेन्द्र संचेती कमलेश नागदा आदि ने मुनिराज श्री पीयुषचन्द्रविजयजी म.सा. एवं मुनिमण्डल के समक्ष वर्ष 2021 के अगामी चातुर्मास हेतु मुनि भगवन्त एवं साध्वीवृंद की निश्रा के लिये विनंती की गयी । मुनिश्री पीयुषचन्द्रविजयजी म.सा. ने घोषणा करते हुये कहा कि मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनभद्रविजयजी म.सा. आदि ठाणा 2 को नागदा जं. चातुर्मास करने की अनुमति है । जिसकी चर्चा आचार्यश्री जब थे तब से चल रही थी हम हमारी ओर से उन्हें नागदा चातुर्मास करने की अनुमति प्रदान करते है व जावरा श्रीसंघ ने क्रियोद्धार दिवस पर समस्त मुनिभगवन्तों एवं साध्वीवृंदों को जावरा पधारने की विनंती की है । ट्रस्ट मण्डल, मुनिमण्डल, साध्वीवृंद आदि से चर्चा करने के बाद जो भी निर्णय होगा वह श्रीसंघ को अवगत कराया जावेगा । इस अवसर पर श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टी मेघराज जैन, तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, सहप्रबंधक प्रीतेश जैन सहित जावरा, नागदा जं., बांसवाड़ा आदि श्रीसंघों के वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे ।

« PREV
NEXT »