BREAKING NEWS
latest


 


इनर व्हील क्लब वूमेन्स पॉवर ने सरदारपुर अस्पताल मे 10 पंखे भेट किए,विधायक ग्रेवाल,डॉ. शीला मुजाल्दा, डॉ. एमएल जैन आदि रहे उपस्थित....



सरदारपुर:  इनर व्हील क्लब वूमेन्स पॉवर राजगढ द्वारा शनिवार को स्वः प्रमोद पोसित्रा, स्वः सुनील डुंगरवाल, स्वः दिलीप भण्डारी, स्वः रमेश जाट की पुण्य स्मृति मे क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, सीबीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन की प्रमुख उपस्थिति मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरदारपुर मे मरीजो की सुविधा हेतु 10 छत के पंखे भेट किये गए। इनर व्हील क्लब वूमेन्स पॉवर राजगढ के सामाजिक कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए विधायक ग्रेवाल द्वारा सामाजिक कार्यो हेतु क्लब को 11 हजार रूपये प्रदान करने की द्योषणा की गई। इस दौरान क्लब की सचिव अलका जैन, कीर्ति सिंधल, दीपाली पाण्डे, प्रिया जैन, विजया बाफना, हबीबा बोहरा आदि सदस्य उपस्थित रही।

« PREV
NEXT »