राजगढ़(धार)। नगर में दिन रात अपनी सेवा दे रहे थाना स्टॉफ व कोरोना वारियर्स को आज निलेश सोनी मित्र मण्डल द्वारा स्टीम मशीन का वितरण किया गया।
थाना प्रभारी दिनेश शर्मा,महिला थाना सुश्री दीपिका बामनिया, राहुल सेठ राणापुर वाले के आतिथ्य में 50 मशीन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अल्पेश मुरार,समाजसेवी पवन जोशी, नरेन्द्र भण्डारी सहित थाना स्टॉफ व कोरोना वारियर्स उपस्थित थे।