सोशल मीडिया पर अचानक से शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना के मौत की खबरें आने लगी जिसे सुनकर उनके चाहने वालो की परेशानी बढ़ने लगी. लेकिन ये महज अफवाह है. इसका खंडन खुद मुकेश खन्ना ने कर दिया है.ट्वीटर हैंडल वीडियो जारी किया और लिखा कि I am perfectly alright. ये अफ़वाह फैलाने वाले किलेश के बाशिंदे होते हैं। इनको पकड़ कर मारना चाहिए आप सब की दुआ से और भगवान की दया से मैं स्वस्थ हूँ।
I am perfectly alright. ये अफ़वाह फैलाने वाले किलेश के बाशिंदे होते हैं। इनको पकड़ कर मारना चाहिए आप सब की दुआ से और भगवान की दया से मैं स्वस्थ हूँ। Take care. pic.twitter.com/lR5Y3rFQYn
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) May 11, 2021