राजगढ़(धार)। थाना राजगढ़ पर थाना राजगढ़ क्षेत्र के सभी डीजे संचालक एंड बैंड बाजे संचालकों की थाना प्रांगण में बैठक ली गई।
थाना प्रभारी दिनेश शर्मा द्वारा डीजे संचालकों को नोटिस दिए गए और सख्त हिदायत दी गई के कहीं भी डीजे या बैंड बजते हुए मिले तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।