जिले में आ रहे पॉजीटिव प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा कर जिले की जरूरत के अनुसार आवश्कताओं का प्रकरण बनाकर शासन को भेजे तथा जिन व्यक्तियों को होम क्वारेंटीन किया गया हो, उनसे लागतार कॉल पर सम्पर्क कर जानकारी ली जाए। साथ ही अधिकारियों के द्वारा कोविड कमांड सेंटर का रेण्डमली निरीक्षण किया जाए। जो व्यक्ति कोविड के लिए टेस्ट करवा रहा हैं, उसकी रिपोर्ट आने तक उसे होम क्वारेंटीन किया जाए तथा पॉजीटीव आने पर आगे की कार्यवाही की जाए। उक्त निर्देश प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में आयोजित डिस्ट्रिक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना और राजीव यादव सहित ग्रुप के सदस्य साथ मौजूद थे।
मंत्री श्री दत्तीगांव ने कहा कि कोविड की चेन ब्रेक करने के लिए एक बेसिक रूल तैयार किया जाए, जिससे इसके प्रकरणों में कमी आ सके। जिले में कोविड के नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों पर लगातार कार्यवाही की जाए। लोगो की अवेयरनेसअति आवश्यक है,इसके लिए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में बताया गया कि जिले में 16 फिवर क्लीनिक संचालित किए जा रहे है। जिले में 224 डी टाईप सिलेंडर, 462 बी टाईप सिलेंडर, 62 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 7 बाइपेप उपलब्ध है। इस प्रकार जिले को राज्य शासन से 3 वेन्टीलेटर, 1 हजार आरएटी, तीन हजार व्हीएमटी तथा 150 रेमडेसीवीर इंजेक्शन उपलब्ध हुए है तथा सीएसआर मद से जिले को 25 बाईपेप मशीने, 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ ही 7 हजार ऑक्सीजन मास्क उपलब्ध हुए हैं।
बैठक में बताया गया अभी हाल फिलहाल में शासकीय चिकित्सालयो में 246 तथा निजी चिकित्सालयो में 340 कुल 586 बेड उपलब्ध है। जिसमें शासकीय अस्पतालों के अंतर्गत कोविड केयर सेंटर, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, कुक्षी, बदनावर, सरदारपुर, पीथमपुर, मनावर तथा धरमपुरी के सिविल अस्पताल में 100 आइसोलेशन, 126 ऑक्सीजन तथा 20 आईसीयू बेड्स उपलब्ध है। इसी तरह निजी चिकित्सालय के अंतर्गत मित्तल हॉस्पिटल, महाजन हॉस्पिटल, ओम साईं हॉस्पिटल, पाटीदार हॉस्पिटल तथा संजीवनी हॉस्पिटल में 110 आइसोलेशन, 210 ऑक्सीजन तथा 20 आईसीयू बेड उपलब्ध है। इसके अलावा शासकीय हॉस्पिटल व निजी चिकित्सालय में कुल 946 बेड्स की क्षमता बढ़ा सकते हैं। जिसमे 416 शासकीय चिकित्सालय में तथा 530 निजी चिकित्सालय में बढ़ा सकते हैं। शासकीय चिकित्सालय में कोविड केयर सेंटर, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, कुक्षी, बदनावर, सरदारपुर, पीथमपुर, मनावर तथा धरमपुरी के सिविल अस्पताल में 150 आइसोलेशन, 246 ऑक्सीजन तथा 20 आईसीयू बेड्स, इसी तरह निजी चिकित्सालय के अंतर्गत मित्तल हॉस्पिटल, महाजन हॉस्पिटल, ओम साईं हॉस्पिटल, पाटीदार हॉस्पिटल तथा संजीवनी हॉस्पिटल में 165 आइसोलेशन, 345 ऑक्सीजन तथा 20 आईसीयू बेड्स की क्षमता बढ़ा सकते हैं। बैठक में बताया गया कि कोरोना के संक्रमण के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने के लिए 3 हजार 671 स्कूल तथा 20 हजार 951 घरों की दीवारों पर जागरूकता संदेशों का लेखन किया गया है। इसके अलावा राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे ष्मैं भी वॉलिंटियरष् अभियान के अंतर्गत 2 हजार 419 रजिस्ट्रेशन हुए हैं तथा पिछले सात दिवस में 32 हजार मास्क का वितरण किया जा चुका है।
Home
News
अधिकारियों के द्वारा कोविड कमांड सेंटर का रेण्डमली निरीक्षण किया जाए- मंत्री श्री दत्तीगांव
अधिकारियों के द्वारा कोविड कमांड सेंटर का रेण्डमली निरीक्षण किया जाए- मंत्री श्री दत्तीगांव
Times Of Malwa
-
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...
-
Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। डिजिटल मार्...