राजगढ़(धार)। किला मैदान स्थित अति प्राचीन माँ नागेश्वरी मंदिर राजगढ़ पर चैत्र नवरात्रि महोत्सव पर कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष भी गरबे का आयोजन नही होगा। अंतिम दिवस को कन्या भोज का आयोजन भी नही होगा।
चैत्र नवरात्रि महोत्सव के अंर्तगत प्रतिदिन रात्रि 8 बजे आरती होगी व प्रसादी वितरण होगा। इस वर्ष 13 अप्रैल चैत्र प्रतिपदा से 21 अप्रैल रामनवमी तक माँ नागेश्वरी ग्रुप द्वारा मंदिर पर विद्युत साज सज्जा की जावेगी।
सभी श्रद्धालुओं को मंदिर प्रांगण में सामाजिक दूरी का पालन करना होगा व मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा व शासन की गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन कर सहयोग प्रदान करे। बिना मास्क मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यह जानकारी ग्रुप के भूपेंद्र ठाकुर व भरत व्यास द्वारा दी जा रही है।