BREAKING NEWS
latest

वायब्रेंट वूमेन्स स्वयंसिद्धा सम्मान....


राजगढ़(धार)। रोटरी कम्यूनिटी काॅप्र्स राजगढ़ द्वारा आज नगर परिषद के सभा कक्ष में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऐसी नारी शक्तियों को जिन्होंने विकट परिस्थितियों और आर्थिक संकटों का सामना करते हुए परिवार की पुरानी पीढ़ी की साजों संभाल के साथ नई पीढ़ी को संवार दिया श्रीमती माधुरी शर्मा, श्रीमती संतोष चैहान, श्रीमती लक्ष्मी बिलावलिया, श्रीमती शांति मेघवाल, श्रीमती रानी मेघवाल एवं श्रीमती रेखा मेघवाल को ‘‘वायब्रेंट वूमेन्स स्वयंसिद्धा सम्मान’’ से भव्य एवं गरीमामय समारोह में सम्मानित किया गया। 

 ये सभी नारी शक्ति कर्मवीर है इनका उद्देष्य और कर्म ही इनकी पहचान है समाज में आई सोषल मिडिया की चकाचैंध से दूर रहकर वो अपने परिवार की देखभाल कर रही है और अपने बच्चों का भविष्य संवार रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथी श्रीमती देवबाला पिपलोदिया मुख्य नगरपंचायत अधिकारी महोदया, विषेष अतिथी नवागत श्रीमती यषस्वी षिंदे, एसडीओपी, सरदारपुर एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री दिनेष शर्मा नवागत थाना प्रभारी द्वारा माँ शारदे के पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर सुत्रधार श्री राहुल व्यास द्वारा वायब्रेंट वूमेन्स कम्यूनिटी काॅप्र्स की वर्तमान अध्यक्षा श्रीमती सीमा जैन के निरंतर संघर्षमय जीवन के बारे बड़वानी के षिक्षाविद् श्री राजेष गुप्ता के संस्मरण आलेख ‘‘मेरी भाभी-नारी शक्ति’’ को पढ़ा गया तो सभी हतप्रभ रह गए। इसके साथ ही सभी सम्मानित स्वयंसिद्धाओं के संक्षिप्त जीवन परिचय को सुनकर भावविह्वल हो गए। श्री शर्मा ने अपने रूंधे गले से कहा कि ‘‘पुलिस वाले निर्दयी होते है किंतु आज इनकी कहानी और संघर्ष को सुनकर मेरी आँखे भी नम है।’’ इस अवसर पर गायक कलाकार श्री संदीप यादव द्वारा गाये गए गीत ‘‘तू कितनी अच्छी है ने सभी को रूला दिया ...’’ एसडीओपी मेडम ने फिजीयोथेरेपिस्ट से लेकर अपने डीएसपी बनने के संघर्ष भरे अनुभव से समस्त दीर्घा को ऊर्जा से ओतप्रोत कर दिया। इस कार्यक्रम में वायब्रेंट वूमेन्स क्लब की अध्यक्षा श्रीमती सीमा जैन की संकल्पना को साकार करने में वित्त प्रबंधन कोषाध्यक्ष श्रीमती नीलू कोठारी एवं श्रीमती ललिता जैन, नारी शक्ति सर्वेक्षण कार्य श्रीमती कुसुम बाहेती, श्रीमती पूजा कांस्टेबल, मंच सज्जा श्रीमती विनिता जैन, श्रीमती अनिता बानिया, सम्मान प्रबंधन श्रीमती राजश्री जैन, श्रीमती रजनी मामा, श्रीमती नीता गर्ग, आफिया पाटनवाला व कु0 सोनिया जैन एवं अतिथियों के सत्कार का समन्वय उपाध्यक्षा श्रीमती मिनाक्षी राय खल्या, श्रीमती हर्षा व्यास, श्रीमती पायल पुराणिक, श्रीमती मिनाक्षी बानिया एवं श्रीमती स्मिता सराफ का रहा। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री सुषील कुमार जैन, सचिव श्री अब्दुल हुसैन, डाॅ. दिनेष सतपुड़ा आयडीएफसी बैंक के प्रबंधक श्री दीलिप वर्मा, एवं पत्रकार श्री अजय जी राजावत उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन श्री राहुल व्यास एवं संगीतबद्ध श्री संदीप यादव ने किया। यह जानकारी कात्यायनी सोषल ग्रुप सरदारपुर की अध्यक्षा श्रीमती सीमा संजय जैन ने दी।


« PREV
NEXT »