DHAR: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का अयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 8 मार्च को शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में हुनर हाट का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि करण सिंह पॅवार द्वारा किया गया गया। इस अवसर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह साथ थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल ने कहा कि सृष्टी के रचयिता भगवान ब्रह्माजी ने सभी प्रमुख कार्य महिलाओं का दिये जैसे फाईनेन्स लक्ष्मीजी को, विघा सरस्वतीजी को दिये है। महिलाये पहले भी प्रबल थी आज भी प्रबल है। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सहायता प्राधिकरण (ए.डी.जे) एस विनिता ने कहा कि प्रचिन भारत में हमे कई विदुशी एवं महान महिलाओं के विवरण है किन्तु बाद मे महिलाओं के संबंध में निर्णय लेने के अधिकार किसी ओर के हाथ में आ गये एवं उन निर्णयों को महिलाओं पर थोपा गया। पूर्व विधायक प्रतिनिधि करण सिंह पॅवार द्वारा कहा गया कि हम महिलाओ के लिये बराबरी चाहते है समानता चाहते है। एडीएम सलोनी सिडाना ए.डी.एम ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाये असफलता से डरे नहीं असफलता स्वीकार कर उसका मुकाबला करे महिलाओं को स्वयं को वेल्यु देनी चाहिये इससे उनमे आत्मविश्वास आयेगा तथा उन्हे अपनी पहचान बनाने के लिये किसी डे की आवश्यकता नही होगी
तीन दिवसीय कार्यक्रमो के तहत् 9 मार्च को दोपहर 12 बजे से सास्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा एवं 10 मार्च को श्रुत रॉक बैंड की प्रस्तुती एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं एवं महिलाओं का सम्मान किया जायेगा। हुनर हाट 8 से 10 मार्च तक सुबह 10 से रात्री बजे तक हस्तनिर्मित वस्तुओं की शापिग सकते है एवं फुड स्टाल का मजा ले सकते है। शेरोज टॉक के तहत् अपने-अपने क्षेत्रों में अपना स्थान बनाने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं ने अपने अनुभव साझा किये गये एवं उनका सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत विद्यालय से सबंधित तथा खेल में राष्ट्रीय, राज्य स्तर पर पदक जितने वाली कुल 33 बालिकाओं को प्रमाण पत्र, ट्राफी, मोमेन्टम तथा प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। जिनमें पीथमपुर पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल की पूजा कंवर मदन सिंह शेखावत, चिल्ड्रन्र्स केयर स्कूल धार की शालू सत्येंद वर्मा, शासकीय माडल हायर सेकेण्ड्री स्कूल सरदारपुर की तनिशा प्रकरण राठौर, श्री एनजी जैन हाईस्कूल धामनोद की काया अंतिम कुशवाह, तनिश्क पोद्दार, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल की सिमरन सलीम, पीथमपुर पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल की मनीशा मोहनदास नायर, न्यू पीथमपुर पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल इण्डोरामा की श्रैया अनिल चैधरी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 धार की निकिता राधुसिंह कनेश, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल कुक्षी की भूरि माधव मण्डलोई, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 धार की साक्षी राजेश राठौर को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार खेल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने पर कराते में राष्ट्रीय स्तर/रजत पदक विजेता हर्षा इन्दुलकर, राष्ट्रीय स्तर/स्वर्ण पदक विजेता लक्षिता यादव, राष्ट्रीय स्तर/रजत पदक विजेता प्रियंका राठौर, राष्ट्रीय स्तर विजेता शिवानी कराले, राष्ट्रीय स्तर/स्वर्ण पदक विजेता दिशा जाट, राष्ट्रीय स्तर विजेता खुशी संजय जोलेकर, राष्ट्रीय स्तर विजेता अक्सा शेख, राष्ट्रीय स्तर/स्वर्ण पदक विजेता रितु चावडा, राज्य स्तर/रजत पदक विजेता खुशबु पंवार, ताईक्वांडों में राष्ट्रीय स्तर/कांस पदक विजेता आशना शर्मा, राज्य स्तर/स्वर्ण पदक विजेता माही चन्देरीया, राज्य स्तर/स्वर्ण पदक विजेता तानिया पथराडे, राज्य स्तर/स्वर्ण पदक विजेता भूमिका भटनागर, राज्य स्तर/रजत पदक विजेता विनीता बारिया, राज्य स्तर/रजत पदक विजेता इशिता आर्य, गेबलींग में राष्ट्रीय स्तर विजेता मानाली संतोष जोशी, कुश्ती में राज्य स्तर विजेता सरिता मुन्नालाल, फुटबाल में राज्य स्तर विजेता शिवानी गजेन्द्र, राज्य स्तर विजेता ज्योति लक्ष्मण, राज्य स्तर विजेता चंदा श्रीराम, राज्य स्तर विजेता रूपाली कलम तथा राज्य स्तर विजेता ममता जुवानसिंह डोडवे को सम्मानित किया गया है।
Home
आपके शहर की खबर
महिला पहले भी प्रबल थी आज भी प्रबल है - जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पटेल
महिला पहले भी प्रबल थी आज भी प्रबल है - जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पटेल
Hindi News Portal TimesOfMalwa
-
Monday, March 08, 2021
Edit this post
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Most Reading
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...
-
मुख्यमंत्री चौहान ने एक-एक कोरोना मृत्यु का एनालिसिस प्रारंभ किया, कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की.... MP NEWS: मुख...
-
थोड़ी भी लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई, मुख्यमंत्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की MP NEWS: मुख्यमंत्री शिवराज ...
-
राजगढ़(धार)। खेल मैदान का अभाव पिछले काफी सालों से शहर के खेलों के प्रति रूचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए एक विकट समस्या बना हुआ है। एक...
-
किसान चिंता न करें उनका पूरा गेहूँ खरीदेंगे, मुख्यमंत्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की MP NEWS: मुख्यमंत्...

No comments
Post a comment