BREAKING NEWS
latest


 


तहसील में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस बढ़ने से प्रशासन अलर्ट,राजगढ़ में निकाली जनजागरण रैली


 सरदारपुर: तहसील में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस बढ़ने से प्रशासन अलर्ट हो गया। इसी क्रम में प्रशासन व डॉक्टर्स क्षेत्र में जागरूक कर रहे है ।

  वही राजगढ़ में नागरिकों से वैश्विक महामारी कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  से जनजागरण रैली निकाली गई। इसमें अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर बी एस कनेस , तहसीलदारप्रेम नारायण परमार,नायाब तहसीलदार प्रकाश परिहार,नायाब तहसीलदार हेमलता डिंडोर,डॉ एम एल जैन,थाना प्रभारी दिनेश शर्मा,सीएमओ देवबाला पिपलोनिया व डॉक्टर्स,धार्मिक , समाजिक संस्था ,पत्रकार गण ओर गणमान्य नागरिक गण शामिल हुए। 

  डॉक्टर एम एल जैन ने लोगों से अपील की मास्क अनिवार्य रूप से पहने ओर सोशल डिस्टेंस का पालन करे। इंदौर की ओर से इफेक्ट होकर आ रहे है। व्यापारियों से अपील की बाहर आवश्यक कार्य से जाए। आवश्यक होने पर कार्य के लिये निकले। लॉक डाउन तक हम नही पहुँचे।



« PREV
NEXT »