BREAKING NEWS
latest

ग्राम धुलेट में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पर पदस्थ शिक्षक जामसिंह गुलजार के साथ हुई फोन पर धोखाधड़ी,लिंक भेज कर खाते से 1लाख 9 हजार 390 रुपये उड़ाए....

 

    राजगढ़ (धार) ठगी का नया तरीका लिंक भेज कर खाते से 1 लाख 9 हजार 390 रुपये उड़ाए लिये। समीपस्थ ग्राम धुलेट में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पर पदस्थ शिक्षक जामसिंह गुलजार के साथ हुई फोन पर धोखाधड़ी गुलजार ने बताया कि सुबह 9:23 मिनिट पर मेरे फोन  पर  से फोन आया ओर उसने अपना प्रदीप शर्मा नाम बताया में एस बी आई शाखा राजगढ़ से बोल रहा हूं, गुलजार समझे कि राजगढ शाखा में शर्मा जी है उनका फोन है शर्मा ने पहले तो पूरी जानकारी उनके खाते में एक लाख 9 हजार का बेलेंस सहित बताई ओर आपने 14 तारीख को एटीएम से 20 हजार निकले वो भी जानकारी दी तो गुलजार को विश्वास हो गया कि ब्रांच से ही फोन आया है, फिर उसने कहा कि मार्च चल रहा है इनकम टैक्स वाले  जानकारी मांग रहे है कि आपने रिटर्न भरा के नही तो गुलजार सर्  ने कहा भर दिया है,इनकम टैक्स वाले  आपका खाता ओर एटीएम ब्लाक करने को कह रहे है  प्रदीप शर्मा ने ।कहा ने आपको लिंक भेज रहा हु उस लिंक के लास्ट 4 डिजिट मुझे बताओ लिंक ओपन कर चार अंक बताते ही 08 मिनिट में 3 ट्रांजेक्शन (1)24390 (2)50000 (3)35000 टोटल 109390 रुपये निकल गए. जामसिंह गुलजार ने बताया पहली 9.23 मिनिट पर राशि निकलते ही में राजगढ़ थाने पर पहुंचे तब तक सारा बेनेन्स ख़त्म,थाने पर राजगढ़ टी आई  दिनेश शर्मा ने तत्काल टोल फ्रि नंबर पर क्लेम दर्ज कराकर क्लेम नबर लिए ,एटीएम , यूटीआई ,इंटरनेट बैंकिंग बंद कराई. आरोपी के हौसले और बुलंद हैं शाम 5 बजे फिर फोन आया कि आपको पैसे चाहीये के नही तो गुलजार सर ने बोला आपहो कौन कोनसी ब्रांच से बोल रहे है और उसने फोन काट दिया। ये नंबर से फिर फोन आया ।
« PREV
NEXT »