BREAKING NEWS
latest

निःशुल्क मास्क वितरण व सोशल डिस्टेन्स के लिए प्रेरित किया



  राजगढ़(धार)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान के रोको टोको अभियान  आह्वान पर 23 मार्च को सराफ़ा एसोसिएशन ने नगर में निःशुल्क मास्क वितरण व शोशल डिस्टेन्स के लिए व्यापारियों को प्रेरित किया।दुकानों के आगे गोले बनाए गए।मुख्यमंत्रीजी के आह्वान पर सराफा एसोसिएशन के रोको टोको अभियान का शुभारंभ एसडीएम श्री बीएस कलेश, एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे, थाना प्रभारी श्री दिनेश शर्मा मुख्य पालिका अधिकारी श्रीमती देवबाला पिपलोदीया सराफा अध्यक्ष श्री निलेश सोनी ने पालिका निधि काम्प्लेक्स स्थित दुकानों से किया।पुराना बस स्टैंड पर अधिकारीगण ने मास्क का वितरण कर आम लोगो को प्रेरित किया।कोरोना से बचने के लिए आमजन को प्रेरित किया।अधिकारीगण ने दुकानों के आगे गोले बनाए व दुकानदारों को समझाइश दी वही सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष निलेश सोनी ,उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनी ,सचिव दिलीप फरबदा,सहसचिव सोनिक सराफ ,चेतन्य सोनी,लाला माहेश्वरी,मनोज सराफ,प्रितेश सराफ, हेमन्त रोकड़िया आदि ने बस स्टैंड मैंन चौपाटी पुराना बस स्टैंड सहित नगर के प्रमुख मार्गों में मास्क वितरण एवम शोशल डिस्टेन्स के पालन करने की प्रेरणा देते हुए दुकानों के आगे गोले बनाए।माननीय श्री शिवराज सिंहजी चौहान,मुख्यमंत्री की अपील पर सराफा एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने कोरोना को हराने नागरिको को संकल्प दिलाया।

« PREV
NEXT »