राजगढ़(धार)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान के रोको टोको अभियान आह्वान पर 23 मार्च को सराफ़ा एसोसिएशन ने नगर में निःशुल्क मास्क वितरण व शोशल डिस्टेन्स के लिए व्यापारियों को प्रेरित किया।दुकानों के आगे गोले बनाए गए।मुख्यमंत्रीजी के आह्वान पर सराफा एसोसिएशन के रोको टोको अभियान का शुभारंभ एसडीएम श्री बीएस कलेश, एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे, थाना प्रभारी श्री दिनेश शर्मा मुख्य पालिका अधिकारी श्रीमती देवबाला पिपलोदीया सराफा अध्यक्ष श्री निलेश सोनी ने पालिका निधि काम्प्लेक्स स्थित दुकानों से किया।पुराना बस स्टैंड पर अधिकारीगण ने मास्क का वितरण कर आम लोगो को प्रेरित किया।कोरोना से बचने के लिए आमजन को प्रेरित किया।अधिकारीगण ने दुकानों के आगे गोले बनाए व दुकानदारों को समझाइश दी वही सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष निलेश सोनी ,उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनी ,सचिव दिलीप फरबदा,सहसचिव सोनिक सराफ ,चेतन्य सोनी,लाला माहेश्वरी,मनोज सराफ,प्रितेश सराफ, हेमन्त रोकड़िया आदि ने बस स्टैंड मैंन चौपाटी पुराना बस स्टैंड सहित नगर के प्रमुख मार्गों में मास्क वितरण एवम शोशल डिस्टेन्स के पालन करने की प्रेरणा देते हुए दुकानों के आगे गोले बनाए।माननीय श्री शिवराज सिंहजी चौहान,मुख्यमंत्री की अपील पर सराफा एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने कोरोना को हराने नागरिको को संकल्प दिलाया।
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। डिजिटल मार्...