BREAKING NEWS
latest

कल राजगढ़ में रविवार भगौरिया हाट बाजार,मास्क पहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे,प्रशासन की दिख सकती सख्ती!

 


राजगढ़(धार)। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिये प्रशासन जब उतर जाए मैदान में तो कल रविवार को भी नज़ारे सख्ती के दिख सकते है। तहसील का आला प्रशासन जिस प्रकार से कार्रवाई के मूड़ में दिख रहा है आज शनिवार को दिनभर नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा कार्रवाई मास्क नही पहनने वालो पर कार्रवाई चल कर खत्म ही हुई थी कि राजगढ़ के नया बस स्टैंड पर तहसीलदार प्रेम नारायण परमार,नायाब तहसीलदार प्रकाश परिहार व हेमलता डिंडोर सहित नप कर्मचारियों व पुलिस की मौजूदगी में शाम को अचानक मास्क नही पहनने वालो पर कार्रवाई व समझाइश दी गई। एक घन्टे से अधिक  तक यह कार्रवाई नया बस स्टैंड पर चलती रही। ऐसे में कार्रवाई रविवार को पुनः सख्ती से बाजार में मिल सकती है क्योकि कल प्रशासन के लिये चुनौती है कि सभी को नियम का पालन कड़ाई से करवाया जाए। कल रविवार भगौरिया हाट होने की वजह से भीड़ होना लाजमी है ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी मध्यप्रदेश के नागरिकों के नाम संदेश में कह चुके है कि संक्रमण रोकना है तो भीड़ भाड़ से बचना होगा वही त्यौहार की रस्म भी निभाए ओर परंपराए पूरी करे पर बिना भीड़ भाड़ के। ऐसे में जिले की क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप कोविड 19 से बचने के लिये जो गाइड लाइन बनाई है उसका पालन करे।


« PREV
NEXT »