BREAKING NEWS
latest



 

सराफा एसो. द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण व सम्मान समारोह का आयोजन कल....



 राजगढ़(धार)। 8 मार्च सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सराफा एसोसिएशन द्वारा शासकीय कन्या स्कूल में बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु ट्रेनिंग व नगर में विशेष योगदान रखने वाली बालिकाओं व महिलाओं का सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है।

सराफा एसोसिएशन सचिव दिलीप फरबदा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री यशस्वी शिंदे(एसडीओपी सरदारपुर), दिनेश शर्मा(थाना प्रभारी राजगढ़ ), ज्ञानेन्द्र जैन(पूर्व उपाध्यक्ष नप),विशेष अतिथि डॉ बलबहादुरसिंह (पूर्व मंडल महामंत्री भाजपा ),डॉ  आशीष वैद्य (समाजसेवी), सुनीलओस्तवाल (प्राचार्य) रहेंगे । कार्यक्रम कीअध्यक्षता श्रीमति रीतू निलेश सोनी करेंगी। बालिकाओं व महिलाओं को प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक महेशकुमारजी वर्मा(ब्लैक बेल्ट थर्ड डान)देंगे।

कार्यक्रम में एसडीओपी सुश्री यशस्वीजी शिंदे का व कराटे में स्टेट लेवल पर नगर को गौरवान्वित करने पर कराटे प्रतियोगी खुशबू मादर,तृप्ती खिमुर का व सामाजिक व सेवा कार्यो के लिए एकता पोसित्रा,सोनिया जैन का,सक्रिय पार्षद के रूप में श्रीमती प्रितीजी अजय चौहान का नगर परिषद पद को गौरवान्वित करने पर मुख्य पालिका अधिकारी देवबाला पिपलोदीया का एवम शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर श्रीमती अलकाजैन का सम्मान किया जाएगा।कार्यक्रम दोपहर 2 बजे शासकीय कन्या स्कूल मेला मैदान में आयोजित होगा।

« PREV
NEXT »