राजगढ़(धार)। राजगढ़ में जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूनार्मेंट डिसेंट कप का आयोजन सोसायटी ग्राउंड पर होने जा है। धार जिले की कुल 32 टीमें भाग लेगी। जिसमे प्रथम पुरुस्कार तहसील कांग्रेस अध्यक्ष तह. सरदारपुर रघुनंदन शर्मा व द्वितीय पुरुस्कार नगर परिषद अध्यक्ष राजगढ़ कुँवर भंवर सिंह बारोड़ की ओर से दिया जाएगा।
मैंन ऑफ दि मैच व मैंन ऑफ द सीरीज व प्रथम 21000/- ओर द्वितीय 11000/- है।
No comments
Post a comment