DHAR: राजगढ़ में जिम संचालको पर खाद्य ओषधि विभाग व ड्रग विभाग ने आज अचानक दोपहर 3 जिम सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। क्योकि एफएसएसएआई ने सभी प्रदेशों के खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह समय-समय पर जिम में औचक निरीक्षण करवाएं और फूड सप्लीमेंट प्रोडक्ट के सैम्पल लेकर जांच करें।
इसी अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है राजगढ़ में जिसमें गोल्डन जिम,महावीर जिम ओर डिसेंट फिटनेस क्लब पर देखा गया कि मौके पर फ़ूड व ड्रग से संबंधित कोई सामग्री बेचने हेतु नही पाई गई। इस निरीक्षण में खाद्य ओर औषधि विभाग के अधिकारी एम के वर्मा ओर ड्रग इंस्पेक्टर अशोक गोयल मौजूद थे। इसी प्रकार से विभाग द्वारा जिले में कारवाई देखने को मिल सकती है।