मुम्बई -गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पूर्व संध्या को प्रो डॉ दिनेश गुप्ता- आनंदश्री द्वारा एक नायाब रिकॉर्ड बनाया गया जिसमें उन्होंने लगातार 5 घंटे तक दिया कोरोना पर व्याख्यान। कोरोना के कारण, वायरस की गतिविधि, कोरोना काल का जीवन, कोरोना के बाद का जीवन तथा कोरोना से बचाव ऐसे अनेक जटिल विषय को उन्होंने बहुत ही सरल लेकिन महत्वपूर्ण तथ्य के साथ व्याख्यान किया।
सुबह छः बजे से सवा ग्यारह बजे तक उन्होंने बिना रुके ऑनलाइन व्याख्यान दिया। इसे आय ई ए वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि के साथ 500 से अधिक श्रोताओं ने फ़ेसबुक, ज़ूम तथा यूट्यूब के माध्यम से देखा।
प्रो गुप्ता ने सभी को धन्यवाद कहा और यह 26 वां रिकॉर्ड उन्होंने देश को समर्पित किया ।