BREAKING NEWS
latest


 


बच्चों ने किया नगर परिषद से आग्रह,हो राजगृही वाटिका में साफ-सफाई...



  राजगढ़(धार)। देश के प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान के प्रति बच्चों में भी जागरूकता देखी जा सकती है। नगर के कुछ बच्चों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी देवबाला पिपलोनिया को प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की राजगृही वाटिका पार्क में साफ सफाई की आवश्यकता है। वही आवारा पशुओं को भी दूर किया जाए। मांग की इस ओर ध्यान देकर बच्चे भयमुक्त गार्डन का लुफ्त उठा सके । वही मुख्य नगरपालिका अधिकारी पिपलोनिया ने बच्चों को आश्वस्त कर कहा कि शीघ्र समस्या का निराकरण किया जाएगा। इस  दौरान नैवेद्य जैन, पार्श्व जैन, उमंग जैन, अरहम जैन, अर्धव जैन आदि उपस्थित थे।
« PREV
NEXT »