राजगढ़(धार)। नगर की लोकप्रिय साख संस्था श्री तिरुपति क्रेडिट को सो में गणतंत्र दिवस पर भारत माता पूजन व झंडावन्दन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप फरबदा(अमझेरा तीर्थ ट्रस्टी) विशेष अतिथि श्रीमती हेमलता नरेश मामा(पूर्व पार्षद),श्रीमति एकता प्रमोद पोसित्रा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रीतू निलेश सोनी ने की। कृष्णाजी तेजस्वी का विशेष आतिथ्य मिला।
भारत माता का पूजन चित्र पर माल्यर्पण पश्चात झंडावन्दन अतिथियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अनोखीलालजी जैन, हिम्मतलालजी सोनी, सुरेन्द्र सोनी, नरेश मामा, आजाद फरबदा प्रवीण सराफ अभिषेक माहेश्वरी,मोहित शर्मा अलि अकबर बोहरा धर्मेश जायसवाल दिपेश फरबदा,रीतेश मारू, मनोज जैन राहुल सेठिया, अक्षय भण्डारी सहित गणमान्यजन व मातृशक्ति उपस्थित रहे। अंत मे सभी का आभार निलेश सोनी ने माना।