राजगढ़ (धार)। राजगढ मे राजेंद्र काँलोनी स्तिथ ,भारत गैस ऐजेन्सी के सामने वैष्णव भवन मे बायो हिल हेल्थ केयर नि:शुल्क थैरेपी सेन्टर का उदघाटन हुआ है। मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य श्री पुरूषोत्तम जी भारद्वाज माताजी मंदिर राजगढ़, विशेष अतिथि गोपाल सोनी,नवीन बानिया,पत्रकार सुनील बाफना मंचासीन थे।
हेल्थ केयर सेंटर के कमलेश सैनी ने बताया सेंटर पर न्यूनतम तरंग सिध्दांत एव F.I.R किरणो के द्वारा शरीर के सभी बिमारिया - शुगर ,B.P. साईटिका,पथरी,स्लिप डिस्क,घुटनो का दर्द,सर्वाईकल,लकवा,मोटापा थॉयराईड,गैस कब्ज आदि रोगो का ईलाज बगैर इंजेक्शन,बगैर दवाईया बगैर आपरेशन तथा बगैर किसी साईड इफेक्ट के स्वस्थ होंगे।
इस अवसर पर नीरज सिंह राजावत, मुकुल यादव,अरुण प्रताप सिंह राजावत मौजूद थे