BREAKING NEWS
latest


 


आचार्यश्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी का श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ से झाबुआ की और विहार




राजगढ़ (धार) म.प्र. । दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा का आज प्रातः श्री गौड़ीजी पार्श्वनाथ तीर्थ समिति द्वारा आयोजित पौष दशमी अट्ठम तप तेले के आयोजन में निश्रा प्रदान करने हेतु श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ से झाबुआ शहर की और विहार हुआ है । इस अवसर पर तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता सहप्रबंधक प्रीतेश जैन सहित स्टाफ उपस्थित था ।

आचार्यश्री का झाबुआ नगर प्रवेश गुरुवार प्रातः 9 बजे नवकारसी के पश्चात् श्री महावीर बाग दिलीप गेट के पास से होगा ।

« PREV
NEXT »