BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

’’अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस‘‘पॉव दाबे हैं बुजुर्गो के तो फन आया है’’ - पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह

'' International Voluntary Service Day '' Pow Dabbe hai olden ke faun aaye hai '' - Superintendent of Police Aditya Pratap Singh


 धार। खुद से चल कर नही ये तर्के-ए-सुखंन आया है .. पॉव दाबे हैं बुजुर्गो के तो फन आया है और हमारे घर में बुजुर्गो से बडी राहत है...... ये दरख्त फल नही देते तो क्या, साया तो देते हैं।

    उक्त विचार शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने ‘‘विश्व स्वैच्छिक सेवा दिवस’’ के अवसर पर ऐसे ही रोचक अंदाज में ‘‘ सुपर 60 ’’ सेवा और सम्मान समारोह में मुख्य आतिथ्य पद से भोज शोध संस्थान, लालबाग धार पर वृद्धजनो को शब्द सुमन अर्पित किये। आपने प्रतिदिन थिमेटिक फिटनेस की जरूरत बताते हुए कहा कि, ‘‘शरीर की सुने वह तुम्हारी सुनेगा’’ यूरोप-अमेरिका में वृद्धाश्रम बढते जा रहे है जबकि हमारी सभ्यता व संस्कृति आज भी पूरे विश्व में सराहनीय है।

   अध्यक्षीय आसंदी से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा ने कहा की जीवन रिचार्ज हेतु स्वैच्छिक सेवा की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि भावी पीढ़ी को वांछित रमणीय परिदृश्य भी देखने को मिलेगा, यदि हम अपने इर्द गिर्द नदी, तालाबो और पहाडियों की स्वैच्छिक सेवा कर उसे पौधरोपण के माध्यम से जल संरक्षण के माध्यम से खुबसुरत बनाकर समाज के समक्ष अनुकर्णीय पहल करें। आपने अमका-झमका, सरदारपुर व मांडू के उदाहरण देते हुए प्राकृतिक संसाधनो की श्रेृष्ठतम उपयोगिता को रेखांकित किया।

   विशेष अतिथि अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि निस्वार्थ व बिना अपेक्षा के उपेक्षितो की सेवा ही सच्ची सेवा है। शुरूआत सर्वोत्तम मित्र स्वयं के शरीर से करनी चाहिए व परीक्षण की आवश्यकता महसूस होने पर उसे अनदेखा नही करना चाहिए, क्योकि ‘‘ फिटनेस का डोज-आधा घंटा रोज ’’ के द्वारा स्वस्थ्य शरीर से ही हम सजग प्रहरी की भॉति परिवार व समाज की सेवा कर पायेंगे।

    इस अवसर पर डॉ. सुमीत सिसौदिया ने सभी की स्वास्थ्य सह संबंधी समस्याओं के समाधान प्रश्नोंत्तरी  में दिये। अतिथियो द्वारा स्वैच्छिक सेवा कर्मियो का सम्मान किया गया जिनमे डॉ अमृतलाल पाटीदार( पर्यावरण संरक्षक), श्रीमती हेमा जोशी (भोजन सेवा), श्रीमती मीनाक्षी लहरे, सुश्री सलोनी राठौर (विधिक सेवा पैरालीगल वालंटियर), डॉ संजय भंडारी, डॉ सुमित सिसोदिया, (चिकित्सा), श्रीमती मीना अग्रवाल (भोज सांस्कृतिक संस्था), श्री प्रभाकर खामकर (नशा मुक्ति), श्रीमती जी.कौर (स्वास्थ्य सेवा) शामिल थे।

    पंडित दीनदयाल अंत्योदय रसोई केन्द्र पर लायंस क्लब के सहयोग से वृद्धजनो को भोजन सेवा, नगर पालिका परिषद द्वारा फल वितरण किया गया। अतिथि स्वागत खेल और युवा कल्याण अधिकारी, हेमंत सुवीर, वृषाली देशमुख नृत्य आचार्य, राजीव जोशी,  शालिनी मिश्रा आदि ने किया। अतिथियो को अमृत पाटीदार द्वारा पौधे भेट किये गये। स्वैच्छिक सेवा संकल्प डॉ ओ.पी. बोरिवाल, महाप्रबंधक, व्यापार और उद्योग  ने दिलाया। विषय प्रवर्तन - डॉ दीपेन्द्र शर्मा, निदेशक, भोज शोध संस्थान, आभार दुर्गेश नागर ने व्यक्त किया। 


« PREV
NEXT »