राजगढ़(धार)। खेल मैदान का अभाव पिछले काफी सालों से शहर के खेलों के प्रति रूचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए एक विकट समस्या बना हुआ है। एक और प्रदेश में सरकार द्वारा खेल नीति बनाकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए नए-नए तरीकों से उचित मंच और अवसर प्राप्त करवाने के दावे किए जाते हैं। तो वही राजगढ़ में इन खिलाड़ियों को देखकर बालिका-बालिकाओं भी प्रेरित होकर आगे आ रही है,पर इन्हें खेलने के लिए शासन द्वारा न तो मैदान मुहैया करवाया जा रहा है,राजगढ़ नगर की प्रतिभाए तो राष्ट्रीय स्तर मैदान मार कर सभी के लिए गौरवांवित कर रही है लेकिन मैदान कैसे वरदान साबित हो यह राह खिलाड़ियों द्वारा देखा जा सकता है। प्रतिभाए अभ्यास ओर सुरक्षित खेल मैदान की मांग लगातार कर रही है लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नही मिलता जिससे जैसे तैसे जनसहयोग व किसी क्लब के बहाने ही खिलाड़ी अपना अभ्यास वर्तमान समय मे मार्केटिंग सोसायटी ग्राउंड पर ही कर रहे है।
राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी पायल काग, आयुष जायसवाल, चंद्रपाल सिंह सिसोदिया, नीलेश राठौड़, दानिश खान, तमन्ना चौधरी सनी व्यास। वही राज्य स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी रोहित सोलंकी, शौर्य देव सिंह राठौड़ , प्रियंका, चेतन, युवराज चौयल, रुपाली राठौर, राहुल खराड़ी, निखिल काग,Idca खेलने वाले 11 वर्षिय खिलाड़ी भव्य चौयल है। खिलाड़ी सिर्फ अभ्यास ओर मैच अच्छे से हो जाए यही उम्मीद लगाए बैठे है, लेकिन खेलो में रुचि रखने वाले यहां सहयोग तो देते है।