BREAKING NEWS
latest

4 अनुविभाग क्षेत्र के 17 घरों में कोरोना पॉजीटिव केस पाए जाने पर ईपीसेंटर घोषित -


 

धार। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आलोक कुमार सिंह ने जिले के धार, सरदारपुर, मनावर तथा कुक्षी अनुविभाग क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण के पॉजीटिव केस पाए जाने पर 17 मकानों को ईपीसेंटर घोषित कर क्षेत्र को कन्टेंमेंट एरिया घोषित किया है। जिसमें धार के एलआईजी दिनदयालपुरम में मकान नंबर 111, जनपद पंचायत सादलपुर के वार्ड नंबर 3 में मकान नंबर 59, पीथमपुर के सागौर में मकान नंबर 745/24 तथा डाक बंगला हॉस्पिटल के पास पीथमपुर में मकान नंबर 331/14 को ईपीसेंटर घोषित किया है। एलआईजी दिनदयालपुरम में मकान नंबर 110 से 112 तक, जनपद पंचायत सादलपुर के वार्ड नंबर 3 में मकान नंबर 58 से 60 तक, पीथमपुर के सागौर में मकान नंबर 744/24 से 746/24 तक तथा डाक बंगला हॉस्पिटल के पास पीथमपुर में मकान नंबर 330/14 से 332/14 तक के क्षेत्र को कंटेंमेंट एरिया घोषित किया गया है।
उधर सरदारपुर अनुविभाग के क्षेत्र के राजगढ के तिलक मार्ग में मकान नंबर 104 एवं मकान नंबर 89, वैभव नगर में मकान नंबर 73, जवाहर मार्ग राजगढ में मकान नंबर 216 एवं मकान नंबर 264, राज राजेश्वरी किला मैदान में मकान नंबर 131 तथा जनपद पंचायत सरदारपुर के ग्राम अहमद में मकान नंबर 23 को ईपीसेंटर घोषित किया है। राजगढ के तिलक मार्ग में मकान नंबर 103 से 105 तक एवं मकान नंबर 88 से 90 तक, वैभव नगर में मकान नंबर 72 से 74 तक, जवाहर मार्ग राजगढ में मकान नंबर 215 से 217 तक एवं मकान नंबर 263 से 265 तक, राज राजेश्वरी किला मैदान में मकान नंबर 130 से 132 तक तथा जनपद पंचायत सरदारपुर के ग्राम अहमद में मकान नंबर 22 से 24 तक के क्षेत्र को कंटेंमेंट एरिया घोषित किया गया है।
   मनावर अनुविभाग क्षेत्र के एबी रोड धामनोद के वार्ड नंबर 15 में मकान नंबर 374, वास्तुधाम धामनोद के वार्ड नंबर 13 में मकान नंबर 551, गणपति मंदिर के पास धामनोद के वार्ड नंबर 8 में मकान नंबर 258 को ईपीसेंटर घोषित किया है। एबी रोड धामनोद के वार्ड नंबर 15 में मकान नंबर 373 से 375 तक, वास्तुधाम धामनोद के वार्ड नंबर 13 में मकान नंबर 550 से 552 तक, गणपति मंदिर के पास धामनोद के वार्ड नंबर 8 में मकान नंबर 257 से 259 तक के क्षेत्र को कंटेंमेंट एरिया घोषित किया गया है। कुक्षी अनुविभाग क्षेत्र के पटेल मार्ग कुक्षी के वार्ड नंबर 4 में मकान नंबर 75, पाटीदार मोहल्ला कुक्षी के वार्ड नंबर 4 में मकान नंबर 4 तथा जनपद पंचायत बाग के टाण्डा में मकान नंबर 617 को ईपीसेंटर घोषित किया है। पटेल मार्ग कुक्षी के वार्ड नंबर 4 में मकान नंबर 74 से 76 तक, पाटीदार मोहल्ला कुक्षी के वार्ड नंबर 4 में मकान नंबर 3 से 5 तक तथा जनपद पंचायत बाग के टाण्डा में धनसिंह के मकान से शासकीय उचित मूल्य की दुकान तक के क्षेत्र को कंटेंमेंट एरिया घोषित किया गया है।
   श्री सिंह ने संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचायत को निर्देश दिए है कि वे इन कन्टेंमेंट एरिया को सम्पूर्ण सेनेटाईजेशन, आईसीएमआर गाईडलाईन तथा शासन निर्देशानुसार किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र का सेनेटाईजेशन प्रतिदिन दिन में तीन बार किया जावे और साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, कन्टेंमेंट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जावें।

« PREV
NEXT »