राजगढ़ (धार) म.प्र.। श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर श्री ओम सकलेचा, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी केबिनेट मंत्री का आगमन हुआ । तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी श्री सुजानमल सेठ ने केबिनेट मंत्री की आगवानी की । श्री सकलेचा ने प्रभु श्री आदिनाथ भगवान के जिन मंदिर व दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के गुरु समाधि मंदिर दर्शन वंदन कर धूप, दीप पूजन किया ।
तीर्थ पर विराजित दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और तीर्थ पर चल रही मानवसेवा, जीवदया व तीर्थ विकास सम्बन्धित विस्तृत चर्चा की ।