BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

रिंगनोद (धार) पुलिस चौकी को मिली सफलता, होलीवयडा के दो बदमाशो से चौरी कि 4 मोटरसायकले जप्त

Ringnod-(Dhar)-police-post-got-success


 रिंगनोद (धार) जिला धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह के निर्देशन मे अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर ऐश्वर्य शास्त्री, थाना प्रभारी सरदारपुर प्रतीक राय के मार्गदर्शन में अपराधियो कि धरपकड हेतु ग्राम पोसिया कुक्षी राजगढ़ मार्ग टावर के पास पुलिस चौकी रिंगनोद के फोर्स व्दारा लगातार वाहन चैकिग कि जा रही थी दिनांक 20/11/2020 को ग्राम पोशिया कुक्षी राजगढ़ मार्ग पर बिना नंबर कि मो.सा से टाण्डा कि ओर से आते दिखे जिन्हे वाहन चेकिंग मे लगे उप नि.राहुल चौहान चौकी प्रभारी रिंगनोद प्रधान आर. रामवन्द्र बारोड, प्रधान आर.कन्हैयालाल चौहान आरक्षक योगेश ,आरक्षक संजय ने उक्त वाहन चालक को रोकने का प्रयास किया तब बदमाशो व्दारा मोटरसायकल चैकिगं पॉइंट पर नही रोकने पर चेकिंग मे लगे फोर्स द्वारा द्वारा मो.सा से पिछा कर दो व्यक्तियो को घेरा बंदी कर बीना नम्बर कि मोटर सायकल सहित पकडा । आरोपी राजु पिता लालसिंग जाती भील नि. होतिबयड़ा तथा मगरसिंग पिता मबड़ सिंग जाति भील नि. होतिबयड़ा से मो.सा. के दस्तावेज के सम्बन्ध मे पुछते मोटर सायकल चौरी कि होना बताया गया तथा अन्य तीन मो.सा. चोरी कर काम करमदिया के जंगल मे छुपाना बताया गया आरोपी राजु पिता लालसिंग जाति श्रीत नि. होतिबबड़ा तथा मगरसिंग पिता मबड़ सिंग जाति भील जि. होलिबाड़ा के कब्जे से कुल चार मो.सा. किमती 80,000 रुपये कि जप्त कि गयी और गिरफतार शुदा आरोपीयो से पुछताछ करते चार व झाबुआ जिले के झौत्रो से वाहन चोरी करना बताया गया। उक्त आरोपीगणो को पकडने मे उप.निरी. राहुल चौहान चौकी प्रभारी रिंगनोद, प्र.आर. रामचन्द्र बारोड, प्र.आर. कन्हैयातात चौहान आर. योगेश, आर.संजय का सराहनीय योगदान रहा।

 

« PREV
NEXT »