BREAKING NEWS
latest


 


Innerwheel Club Woman Power Rajgarh ने एक मास्क,अनेक जिंदगी के तहत मास्क वितरण किए....


 राजगढ़(धार)। राजगढ़ नगर में इनर व्हील क्लब वुमन पॉवर द्वारा निरतंर योग क्लासेस चलाई जा रही है। योग क्लासेस में क्लब द्वारा  एक मास्क,अनेक जिंदगी के तहत मास्क वितरण किए। क्लब ने इनर व्हील क्लब वुमन पावर का अधिकृत प्रतीक चिन्ह (Logo) वाला मास्क स्टे-सेफ सन्देश वाला वितरण किया गया। क्लब द्वारा मास्क वितरण के साथ बताया गया कि मास्क कितना जरूरी है ,हम सभी 2 गज की दूरी यह हम सबको समझना चाहिए। कोरोना को रोकना है इससे बचने के लिए मास्क ओर सोशल डिस्टसिंग बहुत जरूरी है। इस दौरान क्लब की सदस्यता मौजूद रही।

« PREV
NEXT »