राजगढ़(धार)। पूर्व पार्षद व सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष निलेश सोनी ने सरदारपुर विधानसभा के पसावदा स्थित कोविड 19 सेंटर का निरीक्षण किया। कोरोनटाइन किए मरीजो के परिजन व पेशेंट से लगभग 100 फिट की दूरी से चर्चा की।परिजन व पेशेन्ट को ऊपर की मंजिल पर अलग अलग कमरों व अलग भवन में रखा गया है।
कोरोना पेशेंट को एक भवन की तीसरी मंजिल पर रखा गया।मरीजो के परिजनों को दूसरे भवन की दूसरी मंजिल पर रखा गया है।वही से चर्चा कर हाल जाने एवम भोजन नाश्ते व दवाई आदि व्यस्था को लेकर चर्चा की।जिस पर सभी ने बताया कि यहां पर व्यस्था अच्छी है व सभी संतुष्ट है।किसी भी परेशानी होने पर निलेश सोनी ने मोबाइल पर चर्चा करने का कहा।साथ ही स्टॉफ से भी चर्चाकर जानकारी ली व उनके कार्यो की सराहना की।परिजनों की हौसला अफजाई में सोनी के साथ सराफा जिला महामंत्री दिलीप फर बदा एवम उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनी साथ थे।
No comments
Post a comment