HINDI NEWS: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव देखते हुए श्वेतांबर जैन समाजजनों द्वारा पर्युषण के पांचवे दिन आज प्रभु महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सवऑनलाइन माध्यम से मनाते हुई अपने घर पर ही मानते हुए दिखे। समाज के सामाजिक ग्रुप द्वारा जैन समाज सूचना ग्रुप के दिलीप भंडारी ओर प्रमोद पोसित्रा द्वारा घरों में मनाए जाने वाले महोत्सव के फोटो व वीडियो बनाकर ग्रुप में भेजने की अपील की जिसमें समाज जनों द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कोरोना काल मे शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए समाज जनों द्वारात्रिशला नंदन वीर की जय बोला महावीर की से गगन गुंजायमान हुआ।
मध्यप्रदेश के धार जिले के राजगढ़ में पर्युषण पर्व के पांचवे दिन श्वेतांबर जैन समाजजनों ने प्रभु महावीर स्वामी का जन्म ऑनलाइन तो किसने धर्म ग्रन्थ के अनुसार घरों मनाते नज़र आए।
साधु संतों की पावन निश्रा में ऑनलाइन प्रभु महावीर स्वामी का जन्म प्रसंग पर वाचन हुआ। जिसमें माता त्रिशला रानी द्वारा देखे गए 14 स्वप्न सहित पालना झुलाना व पालना ले जाने का चढ़ावा ऑनलाइन माध्यम से हुआ। घरों में साज सजा व शासन के नियमो कक पालन करते हुए प्रभु महावीर स्वामी जन्म हर्षोल्लास से मनाया।