BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री दत्तीगांव ने बदनावर में लगभग पौने तीन करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन,लोकार्पण कर पट्टों का वितरण किया

Image may contain: 6 people, people standing and wedding

प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री (Industry Policy & Investment Promotion Department) राजवर्धन सिंह दत्तीगांव (Rajvardhan Singh Dattigaon) ने आज बदनावर में नगर परिषद द्वारा चंद्रलीला पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 2 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत के मुख्य एवं आंतरिक मार्गो का डामरीकरण, विभिन्न वार्डो में सीमेंट कॉन्क्रीट निर्माण व सुलभ काम्प्लेक्स के भूमिपूजन, 322 हितग्राहियों को पट्टा विरतण करने के साथ ही शिव शक्ति गार्डन में अमर शहीद भगतसिंह की प्रतिमा का लोकार्पण किया। श्री दत्तीगांव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को "गंदगी-भारत छोड़ो अभियान" के अंतर्गत स्वच्छ्ता की शपथ दिलाई। श्री दत्तीगांव ने कन्या पूजन भी किया।
भूमिपूजन में वार्ड क्रमांक 1 बाबुलाल हेडसाब के मकान से गुर्जर के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 8.20 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 1 ओझा मेडम के मकान से कालुराम पटवारी के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 4.56 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 1 गायत्री मंदिर के आसपास की गली में सीसी रोड लागत 10.48 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 2 महेष के मकानसे बघेल के मकान तक सीसी रोड 10.03 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 5 मुकेश के मकान से बलवंती नदी तक सीसी रोड लागत 9.77 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 7 राधेश्याम के मकान से गोपाल के मकान तक सीसी रोड लागत 6.83 लाख रूपए , वार्ड क्रमांक 7 डेलची रोड से जगदीश प्रजापत के मकान तक सीसी रोड लागत 10.48 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 8 हेमन्त मोदी के मकान से सहयोग हास्पिटल तक सीसी रोड 9.37 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 9 मस्जिद से मोदी चौराहा तक सीसी रोड लागत 14.88 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 10 महावीर काॅलोनी में सीसी रोड लागत 16 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 13 चेतन नागल के मकान से शर्मा के मकान तक सीसी रोड लागत 16.09 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 13 पाटीदार के मकान से अनुराग मंडलोई के मकान तक सीसी रोड लागत 5.83 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 14 मेन मंडी रोड से लगाकर पटवा जी के मकान तक सीसी रोड लागत 5.86 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 15 जेल रोड पर सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य लागत 71.85 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 12 सभामंच से पेटलावद रोड तक डामरीकरण कार्य लागत 8.18 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 12 सभामंच से बकरा बाजार तक डामरीकरण कार्य लागत 10.86 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 12 सभामंच से मोदी चौराहा तक डामरीकरण कार्य लागत 10.36 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 10 कन्या शाला से सोमेष्वर चैराह तक डामरीकरण कार्य लागत 9.05 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 8 दुर्गा चोक से अम्बेडकर चैराहा तक डामरीकरण लागत 10.36 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 7 में सुलभ काम्पलेक्स निर्माण कार्य लागत 20.51 लाख रूपए के कार्य शामिल है।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री दत्तीगांव ने कहा कि नगर के जो भी पात्र नागरिक होंगे उन सभी को पट्टे देंगे। हमारी कोशिश होगी कि सभी को आवास भी मिले। अस्पताल में व्यवस्था बदलेंगे ताकि अगला कायाकल्प अवार्ड हमारे बदनावर शासकीय चिकित्सालय को मिले। उनके कहे अनुसार अस्पताल के लिए डायलिसिस मशीन जल्दी उपलब्ध कराने के प्रयास पर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह को धन्यवाद भी दिया। मंत्री श्री दत्तीगांव ने कहा कि बदनावर के लिए जरूरी बायपास का सर्वे भी होगा। नदी संरक्षण अभियान के तहत कार्य होगें। नगर पंचायत की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो इसके लिए भूमि एक्सचेंज की प्लानिंग कर रहे हैं। वर्तमान स्थान मौजूद कुछ शासकीय भवन के स्थान पर शॉपिंग कॉप्लेक्स बनाने का भी प्रयत्न किया जावेगा। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए स्थानीय स्तर पर शीघ्र ही केम्प आयोजित करने की बात कही, ताकि कम्पनियां आकर युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार उपलब्ध करा सके। श्री दत्तीगांव ने बदनावर के लिए देखे बड़े सपने का जिक्र करते हुए कहा कि यहां बड़े पैमाने पर उद्योगीकरण, ड्राय पोर्ट निर्माण, रेलवे लाइन का कार्य होगी और आगामी वर्षो में यह सपना साकार भी होगा, इसके लिए प्रयत्नशील भी रहूंगा।
"मंत्री श्री दत्तीगांव के द्वारा डायलिसिस मशीनों का लोकार्पण"



Image may contain: 2 people




औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव द्वारा आज बदनावर के शासकीय अस्पताल में डायलिसिस मशीनों का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर खेड़ा निवासी सविता घनश्याम की डायलिसिस की गई। सविता ने बताया कि वे पिछले 6 वर्षो से डायलिसिस करवा रही है।जिसमे 3 वर्ष इंदौर तथा 3 वर्ष धार में डायलिसिस कराई है। उन्हें पहले डायलिसिस के लिए धार जाना पड़ रहा था ।अब यही मशीन स्थापना से डायलिसिस करने वाले रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही श्री दत्तीगांव ने सीबीसी मशीन का भी लोकार्पण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने की तथा कार्यक्रम में पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, पूर्व मंडी बोर्ड संचालक राजेश अग्रवाल, मनोज सोमानी, एसडीएम और नपं प्रशासक नेहा साहू सहित नागरिक गण उपस्थित थे।
« PREV
NEXT »